
देव दिवाली 2025
Kartik Purnima Ke Upay: देव दीपावली काशी में बहुत महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन धरती पर देवता स्वर्ग से उतरते हैं और शिव जी की आराधना कर दीपावली मनाते हैं. 5 नवंबर 2025 को यानी आज देव दीपावली पर्व मनाई जा रही है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, इस दिन दान-स्नान करने का बहुत महत्व है. साथ ही, यह दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने का भी विशेष अवसर होता है. देव दिवाली की रात अगर चुपचाप कुछ उपाय कर लिए जाएं तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा.
उत्तर दिशा से जुड़ा उपाय
ज्योतिष के अनुसार, अगर देव दिवाली को रात में घर की उत्तर दिशा में चुपचाप एक दीपक जला दें, तो स्वयं देवी लक्ष्मी घर में चलकर आएंगी. देव दिवाली पर उत्तर दिशा में दीपक जलाना अत्यंत ही शुभ होता है और ऐसा करने से धन से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाती है और कुबेर देवता भी ऐसे घर से बहुत प्रसन्न रहते हैं.
तुलसी माता का उपाय
देव दिवाली पर घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाना जितना शुभ होता है, उतना ही लाभकारी होता है शाम के समय तुलसी के सामने अगर घी का दीपक जलाना. दीपक जलाने के बाद तुलसी देवी की तीन बार परिक्रमा करें. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती.
देव दिवाली पर दान
देव दिवाली रात को घर में दीपक जलाएं और कुछ चीजों का दान जरूर करें. देव दीपावली की रात पीले वस्त्र, पीला अनाज, केले, गुड़, चंदन, केसर आदि चीजों का दान करें. दान इस तरह दान करें की कोई न देखे और न ही किसी को बताएं. आप गरीब या जरूरतमंदों को धन का दान भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)




