Dengue Symptoms: डेंगू के कौन से तीन लक्षणों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज, एक्सपर्ट्स से जानें

Dengue Symptoms: डेंगू के कौन से तीन लक्षणों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज, एक्सपर्ट्स से जानें

डेंगू के जरूरी लक्षणImage Credit source: Getty Images

Dengue Symptoms: डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो एडीज़ मच्छर के काटने से फैलती है. देश के कई राज्यों में मॉनसून और बरसात के समय इस बीमारी के मामले बढ़ जाते हैं. डेंगू का संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों और उन लोगों को ज्यादा खतरा होता है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है या पहले से कोई गंभीर बीमारी है. सही समय पर इलाज न मिलने पर यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है और जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती है. इसलिए शुरुआती लक्षणों की पहचान करना और समय पर मेडिकल सहायता लेना बेहद जरूरी है.

डेंगू की बीमारी डेंगू वायरस के कारण होती है. यह वायरस खून में फैलता है और शरीर के अंगों को प्रभावित करता है. डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से कम हो सकती है, जिससे खून जमने में दिक्कत होती है और ब्लीडिंग हो सकती है. इसके कारण अंगों को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता है.गंभीर मामलों में डेंगू हेमोरेजिक फीवर या डेंगू शॉक सिंड्रोम में बदल सकता है, जिसमें ब्लड प्रेशर गिर जाता है और अंगों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए डेंगू सिर्फ बुखार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा भी हो सकता है.

डेंगू के कौन से तीन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए?

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ.एलएच घोटेकर बताते हैं कि डेंगू के शुरुआती लक्षण अक्सर साधारण बुखार या थकान से मिलते-जुलते होते हैं, इसलिए इनको नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. सबसे पहले तेज बुखार और लगातार सिरदर्द. अगर बुखार 38-40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़े और सिरदर्द लगातार रहे, तो इसे गंभीर लेना चाहिए. दूसरा लक्षण है शरीर और जोड़ में अत्यधिक दर्द, जिसे अक्सर “बोन ब्रेक फीवर” भी कहा जाता है. यह शरीर में संक्रमण की गंभीरता का संकेत है.

तीसरा और सबसे खतनाक लक्षण है ब्लीडिंग या प्लेटलेट्स की गिरावट. नाक या मसूड़ों से खून आना, त्वचा पर छोटे लाल धब्बे या उल्टी में खून दिखना तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने का संकेत है. इन तीनों लक्षणों को नजरअंदाज करना बहुत खतरनाक हो सकता है, क्योंकि डेंगू तेजी से गंभीर रूप ले सकता है. समय पर जांच और इलाज से बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है.

कैसे करें बचाव

घर और आसपास पानी जमा न होने दें.

मच्छरों से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढककर रखें, खासकर सुबह और शाम में.

मच्छरदानी और मच्छर रिपेलेंट का प्रयोग करें.

अगर बुखार और शरीर दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

समय-समय पर प्लेटलेट्स और ब्लड टेस्ट कराएं, खासकर डेंगू के लक्षण दिखने पर.

साफ-सफाई पर ध्यान दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *