
दिल्ली यूनिवर्सिटी
Delhi University Job fair: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए रोजगार और इंटर्नशिप के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराए हैं. डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर कार्यालय के तहत केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को जॉब मेला 2025 का आयोजन किया गया. यह मेला दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय खेल परिसर में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कंपनियां और विद्यार्थी शामिल हुए.
61 कंपनियों ने छात्रों को दिया मौका
इस जॉब मेले में कुल 61 कंपनियों ने भाग लिया. इनमें से 47 कंपनियां ऑफलाइन और 14 कंपनियां ऑनलाइन जुड़ीं. मेला अलग-अलग क्षेत्रों के छात्रों के लिए रोजगार और इंटर्नशिप के अवसर लेकर आया. इस अवसर पर शिक्षा, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, विपणन, बिक्री, इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में 1500 से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां की जा रही हैं.
5000 से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
मेले में 5000 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रमुख कंपनियों में मुथूट फाइनेंस, एक्सिस आईआईटी/नीट, बजाज कैपिटल, पीसीआई इंडिया, स्टबबोर्न फैक्ट्री और बजाज आलियांज शामिल हैं, उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे तक विभिन्न कंपनियों ने 1200 से अधिक छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया.यह मेला छात्रों को करियर की दिशा में एक मजबूत कदम उठाने का मौका देता है और उन्हें उद्योग जगत से जोड़ने में मदद करता है.
हाल ही में हुए थे DUSU चुनाव
हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) 2025-26 के चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे, जिसमें रिजल्ट आते ही विश्वविद्यालय को नया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव मिल गया. इस बार इन चार पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतरे थे. अध्यक्ष पद की रेस में एबीवीपी के आर्यन मान, एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी और एसएफआई-आइसा की अंजलि आमने-सामने थे. अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने जीत हासिल की थी.वहीं, एनएसयूआई के राहुल झासला उपाध्यक्ष पद पर विजयी रहे.
यह खबर भी पढ़े-IndiaAI Fellowships के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 2 लाख रुपये तक मिलेगी फेलाेशिप, जानें पूरी डिटेल्स