
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने एक बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और दिल्ली के सीमापुरी इलाके से एक हाई-प्रोफाइल संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आदिल हुसैनी (59) के रूप में हुई है. आरोपी को कई नामों से जाना जाता था, जिनमें सैयद आदिल हुसैन, मोहम्मद आदिल हुसैनी और नसीमुद्दीन नाम शामिल हैं. आरोपी झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, आदिल पर शक है कि वह अपने भाई अख्तर हुसैनी के साथ मिलकर विदेशों को संवेदनशील जानकारियां देने और नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई भारतीय पासपोर्ट बनवाने का काम करता है.
नकली पासपोर्ट हुए बरामद
आरोपी आदिल के पास से एक असली और दो जाली पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से एक जाली पासपोर्ट मिला है और वह पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्राएं भी कर चुका है. आदिल को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदिल ने हाल के दिनों में कई विदेश यात्राएं की हैं, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. उसकी बार-बार की यात्राओं और जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल से उसकी गतिविधियों पर शक पैदा हुआ.
विदेशों से लिंक की हो रही जांच
दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि वह कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था. उसकी गतिविधियों और संपर्कों की गहनता से जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और वे आरोपी के लिंक और विदेश यात्राओं के मकसद का पता लगाने के लिए उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी किसी विदेशी खुफिया नेटवर्क के लिए काम कर रहा था या उसे विदेश में हैंडलर से मदद मिल रही थी.




