
दिल्ली–NCR का मौसम.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है. बात करें 5 नवंबर के मौसम की तो दिल्ली-एनसीआर में साफ आसमान के साथ सुबह धुंध या हल्का कोहरा रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की स्पीड सामान्य से हल्की रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 नवंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर उत्तर-पश्चिमी भारत पर दिख सकता है. बात करें एनसीआर की तो सुबह हल्की धुंध रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में भी हल्की धुंध रहेगा. तापमान दिल्ली के समान ही रहने की संभावना है. सुबह-सुबह विजिबिलिटी घट सकती है. फरीदाबाद में आसमान साफ रहने, सुबह-सुबह कोहरा और हवा की गति धीमी रहने की संभावना है.
गाजियाबाद और नोएडा का मौसम
इसी तरह गाजियाबाद और नोएडा में आसमान साफ पर हवा धीमी होने के चलते सुबह स्मॉग बढ़ सकता है. मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर में दिन अपेक्षाकृत गर्म और साफ और सुबह कोहरा गिरने की संभावना है. कुलमिलाकर NCR के ज्यादातर जिलों में दिन साफ रहेगा. सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा और हवा की धीमी गति के चलते वायु-गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई
बात करें एक्यूआई की तो हाल के सप्ताहों में दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद वायु-गुणवत्ता बहुत ज्यादा बिगड़ी रही. कुछ दिनों पर ‘Hazardous’ स्तर भी रिपोर्ट हुआ था. मौसमी स्मॉग की संवेदनशीलता अभी बनी हुई है. IMD के अनुसार, हवा धीमी और सुबह धुंध रहने के चलते PM2.5/PM10 का स्थानीय स्तर ऊंचा रह सकता है. लिहाजा 5 नवंबर को AQI में सुधार की गारंटी नहीं दी जा सकती. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ऑफिस-जाने वालों के लिए कुछ सुझाव
मौसम के मिजाज को देखते हुए आम लोगों और ऑफिस-जाने वालों के लिए कुछ सुझाव हैं. जैसे- अगर सांस लेने में समस्या हो, अस्थमा या हृदय रोग है तो सुबह ज्यादा घूमना-दौड़ना, व्यायाम टालें या समय बदलें. बाहर जाते समय मास्क पहनना सुरक्षित है. बच्चों, बुज़ुर्गों और श्वासरोगियों को सुबह-सुबह बाहर भेजने से बचाएं. खिड़कियाँ सुबह खुली रखने से पहले AQI और धुंध पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से 19 इलाके रेड जोन में, हरियाणा-पंजाब में बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर बर्फबारी; जानें 10 राज्यों का मौसम




