दिल्ली अलका लांबा होंगी कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार! CM आतिशी को देंगी टक्कर “ • ˌ

दिल्ली: अलका लांबा होंगी कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार! CM आतिशी को देंगी टक्कर

अलका लांबा और सीएम आतिशी

अलका लांबा कालकाजी से कांग्रेस की उमीदवार होंगी. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. अलका दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को टक्कर देंगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फरवरी, 2025 में विधानसभा का चुनाव हो सकता है. आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अब सभी की नजर बीजेपी और कांग्रेस पर है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस एससी-एसटी विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया सीमापुरी से कांग्रेस के उमीदवार होंगे. इसके अलावा सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत पार्टी के प्रत्याशी होंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. 49 सीटों पर उम्मीदवार तय हो सकते हैं. पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे.