Deepika Padukone Film: बजट भी नहीं निकाल पाई थी दीपिका पादुकोण की ये फिल्म, नेशनल अवॉर्ड विनर के साथ किया था काम

Deepika Padukone Film: बजट भी नहीं निकाल पाई थी दीपिका पादुकोण की ये फिल्म, नेशनल अवॉर्ड विनर के साथ किया था काम

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone Film: दीपिका पादुकोण को आज के समय की सबसे बड़ी और सबसे मशहूर बॉलीवुड अदाकारा के तौर पर देखा जाता है. उनका 19 साल का एक्टिंग करियर कई उपलब्धियों से भरा हुआ है. करीब दो दशक के करियर में दीपिका ने न सिर्फ, भारत में बल्कि विदेशी फैंस का भी जमकर मनोरंजन किया है. दीपिका पादुकोण अब तक कई मशहूर एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वहीं दीपिका को नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ भी बड़े पर्दे पर देखा गया है.

दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने 5 साल पहले एक फिल्म में साथ में काम किया था. हालांकि दोनों की फिल्म बॉक्स पर बुरी तरह पिटी थी. ये पिक्चर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी. चलिए जानते हैं कि आखिर एक से बढ़कर एक फिल्मों का हिस्सा रहीं दीपिका की ये फ्लॉप फिल्म कौन सी है?

2020 में आई थी फिल्म

इस फिल्म का नाम है ‘छपाक’. इस पिक्चर में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसी भी दिखाई दिए थे. छपाक का हिस्सा मधुरजीत सरघी, आनंद तिवारी, वैभवी उपाध्याय, पायल नायर और विशाल दहिया जैसे कलाकार भी थे. छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी.

बजट नहीं वसूल पाई थी फिल्म

छपाक का डायरेक्शन दिग्गज गीतकार और लेखक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार ने किया था. जबकि उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी किया था. ये बतौर प्रोड्यूसर दीपिका की पहली फिल्म भी थी. फिल्म का टोटल बजट 50 करोड़ रुपये था. इसने भारत में 32 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ये चाहे साल 2018 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म थी, लेकिन फ्लॉप साबित हुई थी.

विक्रांत मैसी ने 2025 में जीता था नेशनल अवॉर्ड

38 वर्षीय विक्रांत मैसी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर पहचान बना ली है. हाल ही में अभिनेता को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. सितंबर में दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था. यहां विक्रांत को उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *