
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक मां नेअपनी ही तीन बेटियों को ज़हर देकर मार डाला. ये कोई अचानक हुआ हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें एक मां ने अपने हाथों से अपनी बच्चियों की जिंदगी छीन ली. यह घटना ठाणेजिले के शाहपुर तालुका के किन्हावली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांव की है. पुलिस को पहले तो यह मामला सामान्य मौत का लगा, लेकिन जब महिला के पति ने शक जताया, तब असली सच्चाई सामने आई.
खाने में मिलाया जहर
घटना 20 जुलाई की है. 30 साल की संध्या संदीप भेरे नाम की महिला ने अपने ही घर में दोपहर के खाने में जहर मिलाया. संध्या ने यही जहर अपने तीन बेटियों के खाने में मिलाया और उन्हें खिलाया. बच्चियों का नाम था, काव्या (10 साल), दिव्या (8 साल) और गार्गी (5 साल). खाना खाने के कुछ देर बाद ही तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी.
डॉक्टरों की कोशिश भी नहीं आई काम
जैसे ही बच्चियों की हालत बिगड़ी, घरवालों ने उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. इलाज के लिए मुंबई और घोटी के अस्पतालों में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद कोई भी बच्ची नहीं बच पाई.
काव्या की मौत 24 जुलाई को सुबह 10 बजे मुंबई के नायर अस्पताल में हुई. दिव्या ने अगले दिन, यानी 25 जुलाई को उसी अस्पताल में सुबह 10 बजे दम तोड़ दिया. वहीं सबसे छोटी बेटी गार्गी की मौत 24 जुलाई को ही सुबह 10:30 बजे एसएमबीटी घोटी अस्पताल में हो गई.
क्यों उठाया मां ने ऐसा खौफनाक कदम?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि एक मां ने ऐसा क्यों किया? पुलिस की जांच में जो बात सामने आई, वोऔर भी दुखद है. संध्या अपने पति संदीप भेरे से पिछले दो साल से अलग रह रही थी. दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद संध्या तीनों बेटियों को लेकर अपने मायके असनोली गांव चली गई थी. वहां वह एक गोदाम में काम कर रही थी.
तीनों बच्चियों की देखभाल, काम की जिम्मेदारी और आर्थिक तंगी ने उसे अंदर से तोड़ दिया था. अकेले जिंदगी की सारी जिम्मेदारियां निभाते-निभाते वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी. जांच में पता चला कि संध्या ने यह कदम जानबूझकर उठाया. उसने ठान लिया था कि अब वह अपनी बेटियों को इस दुनिया में नहीं रखेगी. इसलिए उसने उनकी हत्या कर दी.
पति के शक से खुली पूरी कहानी
इस पूरे मामले की असली सच्चाई तब सामने आई जब संध्या के पति ने पुलिस में शक जताया. शुरुआत में पुलिस को यह कोई सामान्य बीमारी से हुई मौत का मामला लग रहा था. लेकिन पति की बातों ने पुलिस को सतर्क कर दिया.
पुलिस ने जब गहराई से जांच की, तब उन्हें संध्या की भूमिका पर शक हुआ. जांच में साफ हो गया कि खाने में जहर मिलाकर ही बच्चियों की हत्या की गई थी. इसके बाद संध्या को गिरफ्तार कर लिया गया.