
डेविड धवन की पहली 100 करोड़ी फिल्म
David Dhawan First 100 cr Movie: बॉलीवुड में हर डायरेक्टर का फिल्म बनाने का जॉनरा अलग होता है, लेकिन बेस्ट कॉमेडी फिल्म बनाने में मास्टर डेविड धवन ही हैं. डेविड धवन ने बतौर एडिटर फिल्म सारांश (1984) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं 1989 में डेविड धवन की पहली डायरेक्टेड फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे. अपने अब तक के करियर में डेविड धवन ने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी, जिन्होंने पैसा भी अच्छा कमाया और लोगों को खूब हंसाया. सवाल ये है कि डेविड धवन की वो पहली कौन सी फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी?
इस सवाल का जवाब है फिल्म जुड़वा 2 जो 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने डबल रोल निभाया था और ये वरुण की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें उन्होने डबल रोल प्ले किया. फिल्म जुड़वा 2 सलमान खान की सुपरहिट फिल्म जुड़वा (1997) का रीमेक थी और फिल्म जुड़वा 2 के लास्ट में सलमान खान ने डबल रोल में कैमियो किया था. फिल्म जुड़वा 2 कैसी फिल्म थी और इसने कितनी कमाई की थी, आइए बताते हैं.
डेविड धवन की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी ‘जुड़वा 2’
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में और डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी जुड़वा 2 का वर्डिक्ट सुपरहिट था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जुड़वा 2 का बजट 65 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 227.51 करोड़ का था.

फिल्म जुड़वा 2 के लीड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
फिल्म जुड़वा 2 में डबल रोल में नजर आए वरुण धवन के किरदार के लिए जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेसेस को कास्ट किया गया था. इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, राजपाल यादव, उपासना सिंह, पवन मल्होत्रा, अली असगर, विवान भटेना, सचिन खेडकर, प्राची शाह, जॉनी लीवर, मनोज पहवा, मनोज जोशी, जाकिर हुसैन जैसे कलाकार नजर आए थे.
फिल्म में ‘आ तो सही’ और ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’ जैसे गाने कमाल के थे. वहीं ‘चलती है क्या 9 से 12’ और ‘ऊंची है बिल्डिंग’ जैसे सुपरहिट गाने सलमान खान की फिल्म जुड़वा के रीमेक थे. फिल्म जुड़वा 2 को आप हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
डेविड धवन की सुपरहिट फिल्में
74 साल के डेविड धवन ने अब तक ‘मैं तेरा हीरो’, ‘पार्टनर’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘जुड़वा’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘राजा बाबू’, ‘आंखें’, ‘कूली नंबर 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘स्वर्ग’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘शोला और शबनम’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘बोल राधा बोल’, ‘मिस्टर एंडर मिसेज खिलाड़ी’, ‘बनारसी बाबू’, ‘कुंवारा’, ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘लोफर’, ‘ईना मीना डीका’, ‘घरवाली बाहरवाली’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है और ये सभी सुपरहिट फिल्में थीं. डेविड धवन अपनी ज्यादातर फिल्मों में गोविंदा और सलमान खान को लेते थे और इन दोनों को लेकर उन्होंने फिल्म पार्टनर (2007) बनाई थी जो कमाल की थी.