
न्यूयॉर्क: देश कोई भी हो गलतियां सभी जगह होती हैं, लेकिन जब गलतियां पकड़ में आती हैं तो मामला उलझ जाता है. अमेरिका में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो बहनों ने एक अंतिम संस्कार गृह (एक ऐसा व्यवसाय है जो मृतकों और उनके परिवारों के लिए दफ्न करने और अंतिम संस्कार से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है) पर करीब 60 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5 अरब रुपए का मुकदमा ठोक दिया है. स्टेसी होल्जमेन और मेगन जेनर ने ‘फ्यूनरल एंड क्रिमेशन सर्विस’ और ‘स्टार ऑफ डेविड चैपल’ पर उनके दिवंगत पिता के अंतिम संस्कार में गड़बड़ का आरोप लगाया है.
उनका दावा है कि फ्यूनरल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने उनके पिता की जगह किसी अन्य व्यक्ति के शव को दफना दिया. न्यूयॉर्क में दायर मुकदमे में होल्जमेन और जेनर बहनों ने कहा है कि ‘फ्लेचर फ्यूनरल एंड क्रिमेशन सर्विस’ पर गलती से उनके दिवंगत पिता क्लिफोर्ड जेनर की जगह किसी अजनबी के शव को दफना जाने वाले कपड़ों में रख दिया. दोनों बहनों ने आरोप लगाया कि फ्लेचर फ्यूनरल ने फिर गलत शव को पश्चिम बेबीलोन में स्टार ऑफ डेविड मेमोरियल चैपल में भेज दिया. इस गलती का मतलब है कि महिला के दिवंगत पिता को यूं ही अकेला मुर्दाघर में छोड़ दिया गया और उन्हें यहूदी परंपराओं के हिसाब से दफन नहीं किया गया.
शव की दाढ़ी-मूछें गायब होने से गहराया शक
बहनों के अनुसार, जब उन्होंने इस मुद्दे को उजागर करने की कोशिश की, तो स्टार ऑफ डेविड चैपल के पदाधिकारी इस बात पर जोर देने लगे कि वह शव उनके पिता का ही है. वहीं स्टार ऑफ डेविड ने People.com को बताया कि परिवार ने दफनाने से पहले कब्रिस्तान में मृतक की पहचान की पुष्टि की थी. मामला तब सामने आया जब दोनों बहनों में से एक स्टेसी को शव देखकर शक हुआ, क्योंकि मूंछे गायब थीं. जबकि उनके पिता की मूछें थीं. जब स्टेसी ने सवाल किया कि चेहरे के बाल कहां हैं, तो अंतिम संस्कार निदेशक ने बताया कि दफनाने से पहले दाढ़ी और मूंछ हटाया जाता है.
कंपनी ने मानी अंतिम संस्कार में गड़बड़ी की बात
लेकिन स्टेसी का शक तब और गहरा गया, जब उसने मृतक के सिर पर पोस्टमार्टम का निशान देखा, जबकि उसके पिता का पोस्टमार्टम तो किया ही नहीं गया था. वह बार-बार अपनी शंका जाहिर करती रही, लेकिन स्टार ऑफ डेविड चैपल ने उसके शक को सिरे से खारिज कर दिया. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के 3 हफ्ते बाद फ्लेचर फ्यूनरल एंड क्रिमेशन सर्विस ने क्लिफोर्ड परिवार को सूचित किया कि कोई गड़बड़ी हुई थी. बेटियों के दिवंगत पिता का अंतिम संस्कार बाद में फ्लोरिडा के जेक्सनविला में पूरा किया गया.