केन्या में शुरू हुईशुरू हुई Dalljiet Kaur-निखिल पटेल के तलाक की सुनवाई, एक्ट्रेस ने जमकर निकाली भड़ास, बोलीं “ • ˌ

केन्या में शुरू हुईशुरू हुई Dalljiet Kaur-निखिल पटेल के तलाक की सुनवाई, एक्ट्रेस ने जमकर निकाली भड़ास, बोलीं “ • ˌ

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी टूटने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर चीट करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने पिछले महीने ही मुंबई पुलिस के पास जाकर निखिल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। अब दोनों के तलाक की कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। वहीं अब कोर्ट में क्या कुछ हुआ उसे दलजीत ने सोशल मीडिया पर बताया है और एक बार फिर पति निखिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

Dalljiet Kaur ने शेयर किया ये पोस्ट

शुरू हुई दलजीत कौर-निखिल पटेल के तलाक की सुनवाई, एक्ट्रेस ने जमकर निकाली भड़ास, बोलीं - 'शर्म आनी चाहिए....'

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज केन्या में मेरी कोर्ट में सुनवाई थी। ये पोस्ट उन सभी के लिए जो जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है। उनकी वकील, जज के सामने सिर्फ एक ही बात साबित करने की कोशिश कर रहा था वो ये कि उनकी और मेरी शादी कभी हुई ही नहीं थी। जब मैं एफआईआर दर्ज करा रही थी तब भारत की पुलिस ने मुझे बताया था कि अगर वह शादी से इनकार करता है तो गवाहों की गवाही उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगी।’

तुम्हें शर्म आनी चाहिए – Dalljiet Kaur

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने आगे लिखा, ‘देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन ये उनके और उनके परिवार के लिए शर्म की बात है कि उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। @ WATUKENYA (वाटु क्रेडिट लिमिटेड) आपके टॉप लीडर्स ने कल्चरल इवेंट में हिस्सा लिया था? क्या आपने अपने फंक्शन्स में एक वाइफ को इनवाइट नहीं किया था? या फिर मैं एक रखैल थी जिसे आपने इनवाइट किया था?’

कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

मैं लोगों से डरती नहीं हूं – Dalljiet Kaur

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए। तुम ये साबित कर रहे हो कि तुमने मुझसे शादी नहीं की है, तुमने ये बात करवाचौथ पर क्यों नहीं कही, जब मैं रात के 11:30 बजे तक तुम्हारे लिए अपने पति के लिए भूखी थी। तुम्हें शर्म आनी चाहिए निखिल।’ शब्दों को तोड़ मरोड़कर पेश करना आपकी खूबी है लेकिन मैं पटेल बनकर शर्मिंदा हूं। दलजीत कौर ने कहा मैं उन लोगों से नहीं डरती जो मेरा साथ देने की बजाय कोने में छिपे हैं। मैंने ये सोचकर दोस्त बनाए कि आप सभी भारतीयों की तरह हैं जो सच्चाई के साथ खड़े हैं।