
वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर एक्सिडेंट के बाद हंगामा करते लोग
वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बुधवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रख कर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान मौके पर पांच किमी से भी लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में 10 से अधिक पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं. वहीं भीड़ ने 15 से अधिक कार एवं अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की है.
मामला बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर गांव के पास का है. हालात गंभीर होते देख चौबेपुर थाना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बुलाकर बड़ी मुश्किल से माहौल को शांत कराया है. पुलिस के मुताबिक शाहपुर के रहने वाले नत्थू राजभर बुधवार की शाम साइकिल से कहीं जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दिया. इससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इस हादसे के बाद कार चालक ने वाहन रोकने के बजाय नत्थू को रौंदते हुए भागने की कोशिश करने लगा.
मुकदमा दर्ज कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में नत्थू की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो कर तोड़फोड़ करने लगे थे. सूचना मिलने पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी वरुणा सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे और माहौल को संभालने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों और आम नागिरकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसी क्रम में हाईवे पर हंगामा, तोड़फोड़ और पथराव करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे की कार्रवाई हो रही है.