देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट ‘नवोत्सव’ लखनऊ में, IAS-IPS से लेकर डाॅक्टरों और सांसदों का जमावड़ा

देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट 'नवोत्सव' लखनऊ में, IAS-IPS से लेकर डाॅक्टरों और सांसदों का जमावड़ा

कार्यक्रम में जेएनवी के हजारों पूर्व छात्र शामिल हुए.

जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से आज, 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के सबसे बड़े एलुमनी मीट ‘नवोत्सव’ का आयोजन किया गया है. देश में भर में 660 से ज्यादा नवोदय विद्यालय है. यहां के पूर्व छात्रों में आईएएस, आईपीएस, डाॅक्टर और सांसद शामिल हैं. नवोदय से सभी पूर्व छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

‘नवोत्सव’ में देश के विभिन्न राज्यों से जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र पुराने दिनों को ताजा करने के लिए एकत्र हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एलुमनी मीट में करीब 8000 से ज्यादा पूर्व छात्र शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजन के लिए करीब 1 महीने से काम किया जा रहा है. आयोजन टीम ने मीट में शामिल होने के लिए गूगल फाॅर्म बनाया था, जिसके जरिए पूर्व छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना था.

क्या है एलुमनी मीट का उद्देश्य?

कार्यक्रम का आयोजन भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एलडीए कॉलोनी लखनऊ में किया जा रहा है. मीट का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों और सेक्टर में काम कर रहे पूर्व छात्रों को एकत्र कर देश और समाज के लिए सदैव तत्पर रहना है. कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर, एमपी, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र शामिल होंगे.

इसके पहले MP में किया गया था एलुमनी मीट का आयोजन

इसके पहले दिसंबर 2024 में एमपी के इंदौर में एलुमनी मीट ‘नवोत्सव 3.0’ का आयोजन किया गया था, जिसमें 1987 से अब तक के 8,635 पूर्व छात्र शामिल हुए थे. यह उस समय का सबसे बड़ा एलुमनी मीट कार्यक्रम था. इसी तरह कार्यक्रम का आयोजन आज लखनऊ में किया जा रहा है.

यूके की टीम ने की थी कार्यक्रम की गिनरानी

इंद्रौर में हुए कार्यक्रम की निगरानी वर्ल्ड बुक ऑफ एक्सीलेंस और यूके की एक टीम की ओर से किया गया था और प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया था. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीय राज्यों सहित देश भर के पूर्व छात्र मीट में शामिल हुए थे. समारोह में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, किड्स ज़ोन और पैनल चर्चा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. समारोह में शामिल होने वाले पूर्व छात्र अब सांसद, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, शिक्षक, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यवसायी थे.

ये भी पढ़ें – ये है देश का टाॅप बेस्ट मैनेजमेंट काॅलेज, यहां से करें MBA की पढ़ाई