
मगरमच्छों की लड़ाई का वीडियो वायरलImage Credit source: X/@TheeDarkCircle
सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी शेर-बाघ किसी जंगली जानवर का शिकार करते नजर आते हैं तो कभी जानवरों का कोई ग्रुप आपस में मस्ती करता दिखता है. यहां मगरमच्छों से जुड़े वीडियोज भी खूब देखने को मिलते हैं, जिन्हें ‘पानी का दैत्य’ भी कहा जाता है, क्योंकि पानी के अंदर ये बड़े ही खतरनाक हो जाते हैं. मगरमच्छों का ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, एक तालाब के किनारे मगरमच्छ आपस में ही भिड़ते नजर आते हैं और अपने ही एक साथी को दबोच लेते हैं. ये नजारा इतना खौफनाक है कि जिसने भी वीडियो देखा, वो दंग रह गया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तालाब के किनारे कितने सारे मगरमच्छ जमा हैं. इसी बीच उनमें से दो-तीन मगरमच्छ आपस में भिड़ गए. कुछ ही सेकंड में एक मगरमच्छ ने अपने साथी को इतने जोर से जबड़े में दबोचा कि ऐसा लगा मानो वो उसे खा ही जाएगा. इसके बाद एक तीसरा मगरमच्छ भी इस लड़ाई में शामिल हो गया और उसने मगरमच्छ का जबड़ा ही पकड़ लिया. हालांकि बाद में उसने जबड़ा छोड़ दिया, लेकिन पहले वाले मगरमच्छ ने उसे नहीं छोड़ा. काफी देर तक उसने उसे दबोचे रखा. वहीं, बाकी के मगरमच्छ चुपचाप ये नजारा देखते रहे. ये भयानक मंजर देखने वालों के लिए किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था.
वायरल हो रहा वीडियो
इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 17 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘ये दोस्ती खतरनाक है भाई!’, तो किसी ने कहा कि ‘मगरमच्छों की इसी आपसी लड़ाई का फायदा बाकी जानवर उठा लेते हैं’. वहीं कई यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि आखिर मगरमच्छ अपने ही साथी पर हमला क्यों करते हैं.
यहां देखें वीडियो
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) October 1, 2025