नहर किनारे तैरते युवकों पर मगरमच्छ का हमला – एक घायल, बाकी बाल-बाल बचे video viral

नहर किनारे तैरते युवकों पर मगरमच्छ का हमला – एक घायल, बाकी बाल-बाल बचे video viral

बाराबंकी के थाना कुर्सी क्षेत्र के निगोहां स्थित शारदा नहर में हाल ही में सामने आई एक खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ युवक नहर के किनारे पानी में तैर रहे थे, तभी एक मगरमच्छ अचानक उन पर हमला कर देता है। इस हमले में एक युवक खासतौर पर घायल हो जाता है, जबकि बाकी बाल-बाल बच जाते हैं।

वीडियो में साफ नजर आता है कि युवक पानी में मस्ती कर रहे थे, लेकिन अचानक एक मगरमच्छ अचानक उनके ऊपर टूट पड़ता है। वह एक युवक के बाएं हाथ और पैर को पकड़ लेता है और उसे गंभीर चोटें पहुंचाता है। हमले के बाद युवक चीखते हुए किनारे भागते हैं और घायल युवक को तुरंत मदद दी जाती है। वहीं मगरमच्छ पानी में वापस चला जाता है।

यह घटना बाराबंकी जिले के थाना कुर्सी क्षेत्र के निगोहां इलाके की शारदा नहर में हुई है, जहाँ मगरमच्छ के दिखने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए अब भी प्रयासरत है।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी दहशत और चिंता फैली हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नहर या नदियों के आसपास सावधानीपूर्वक रहें और अनजान जगहों पर तैराकी या मस्ती से बचें। साथ ही वन विभाग ने भी आवारा मगरमच्छों को पकड़ने और लोगों की सुरक्षा के लिए नियमित गश्त बढ़ा दी है।

यह वीडियो एक सावधानी का संदेश है कि नहरों और नदियों में कभी भी बिना सतर्कता के नहाना या पानी में जाना जानलेवा साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *