चीफ जस्टिस पर जूता उछालने वाले वकील पर एक्शन, बार काउंसिल ने लाइसेंस किया सस्पेंड, कौन है राकेश किशोर?

चीफ जस्टिस पर जूता उछालने वाले वकील पर एक्शन, बार काउंसिल ने लाइसेंस किया सस्पेंड, कौन है राकेश किशोर?

वकील राकेश किशोर पर एक्शन

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता उछालने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर पर एक्शन हुआ है. वकील के प्रैक्टिस पर तत्काल निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं. यह आदेश दिल्ली बार काउंसिल ने जारी किया है. काउंसिल ने वकील राकेश किशोर का प्रैक्टिस लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इसकी प्रति सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री, सभी हाई कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को भेजी है.

कौन है राकेश किशोर?

सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील की पहचान पहचान राकेश किशोर के रूप में हुई है. उनकी उम्र 60 साल है. सुप्रीम कोर्ट बार में राकेश किशोर का रजिस्ट्रेशन साल 2011 में हुआ था. जांच में पता चला है कि राकेश किशोर बी-602, रिवरव्यू अपार्टमेंट मयूर विहार-I एक्सटेंशन, दिल्ली के रहने वाले हैं. बताया जात है कि राकेश किशोर इससे पहले कभी भी विवादो में नहीं रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने इस तरह की हरकत की हो.

‘सनातन सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता उछालने की कोशिश की गई थी. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी वकील को पकड़ लिया. जिसके बाद वकील राकेश किशोर ने नारेबाजी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि राकेश ने ‘सनातन सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारेग लगाए. इससे कुछ देर के लिए कोर्ट भी बाधित हुई. वहीं इस घटना के बाद कुछ ही देर बाद चीफ जस्टिस का बयान आया और उन्होंने कहा कि ‘उन्हें ऐसी घटनाओं से फर्क नहीं पड़ता है. मैं उन्हें माफ करता हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *