बीमारी ठीक करने का झांसा देकर कराया कन्वर्जन

यीशू की पूजा के लिए मजबूर, राज्यसभा सांसद कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत

बड़वानी नगर में एक जनजातीय परिवार का ईसाई धर्म में कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है। परिवार पर बीमारी ठीक करने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। एक समाजसेवी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्यार सिंह ने दर्ज कराई शिकायत

राजपुर तहसील के टेमला गांव निवासी प्यार सिंह ने समाजसेवी संजय गुप्ता के साथ राज्यसभा सांसद के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। प्यार सिंह ने बताया कि सुरेश नामक युवक और चंडीगढ़ के कुछ लोगों ने मिलकर उसका और उसके परिवार का धर्म परिवर्तन कराया। प्यार सिंह के अनुसार, सुरेश और अनिल ने पहले उससे दोस्ती बढ़ाई और फिर उसे चंडीगढ़ के अपने दोस्तों से मिलवाया। इसके बाद उस पर लगातार उनसे मिलने का दबाव बनाया गया।

घर और पैसे देने का लालच दिया गया

प्यार सिंह ने आरोप लगाया कि उसे बातों में फंसाकर ईसाई धर्म अपनाने और हिंदू धर्म छोड़ने का दबाव बनाया गया। उसे कुछ जगहों पर ले जाकर कन्वर्जन कराया गया और पैसे देने का वादा किया गया। उन्होंने बताया कि जब वह बीमार था, तो उसे डॉक्टर के पास जाने से मना किया गया और केवल यीशू की पूजा करने के लिए मजबूर किया गया।

बीमारी ठीक करने का दिलाया भरोसा

आरोपियों ने उसे बीमारी ठीक होने और घर व पैसे देने का आश्वासन भी दिया था। प्यार सिंह के मुताबिक, उसे टेमला बुजुर्ग में एक घर भी दिया गया है, जबकि पहले वे हटपला गांव में रहते थे। अब वह अपने हिंदू धर्म में वापस लौटना चाहता है, लेकिन उस पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है और यीशू की पूजा करने के लिए मजबूर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *