कांग्रेस-बीजपी को केवल आंबेडकर के अनुयायियों के वोट से है मतलब अमित शाह के बयान पर मायावती का हमला “ ˛

कांग्रेस-बीजपी को केवल आंबेडकर के अनुयायियों के वोट से है मतलब.... अमित शाह के बयान पर मायावती का हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर दिए गये बयान को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने हमला बोला है. उन्होंने अमित शाह से बयान वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने दलित आइकन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने उनके अनुयायियों को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ बीआर आंबेडकर के अनुयायियों के वोट बटोरने की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मानना ​​है कि अमित शाह ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें जल्द से जल्द अपने शब्द वापस लेने चाहिए, नहीं तो उनके अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे वे बीआर आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी एंड कंपनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये. इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.