कांग्रेस नेता ने गाया बांग्लादेश का राष्ट्रगान, BJP बोली- भारत विरोधी एजेंडे के साथ है पार्टी

कांग्रेस नेता ने गाया बांग्लादेश का राष्ट्रगान, BJP बोली- भारत विरोधी एजेंडे के साथ है पार्टी

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि भारत के खिलाफ बांग्लादेश के एजेंडे में कांग्रेस भी साथ हो गई है. कल तक पाकिस्तान को भाईजान कहते थे, वही कांग्रेस अब बांग्लादेश की कद्रदान है. ये जुबान पर संविधान रखते हैं और मन में वोट बैंक की दुकान चलाते हैं. इस बात के सबूत सामने आ चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी किस तरह भारत को तोड़ने के एजेंडे पर उतर आई है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बरसों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही. यूपीए काल में करोड़ों घुसपैठियों को देश में बसाने का काम किया गया. अब कांग्रेस पार्टी अपने मंच से बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाकर अपना समर्थन जता रही है. आपने इसे खबरों में भी देखा होगा. हाल ही में कांग्रेस की एक बैठक में उनके एक नेता बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ गाते नजर आए.

पूनावाला कहते हैं कि ये तब किया गया है, जब बांग्लादेश की तरफ से एक नक्शा जारी किया गया, जिसमें भारत के पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्से को उसने अपना बताया है. बांग्लादेश की तरफ से भड़काऊ कदम उठाया गया है. पूर्वोत्तर जिसमें असम भी है, उसके टुकड़े-टुकड़े करने और अलग करने की बात की है, ये उसी देश का राष्ट्रगान गा रहे हैं.

असम के श्रीभूमि (करीमगंज पुराना नाम) जिले में कांग्रेस की एक मीटिंग में ऐसा हुआ है. इसका वीडियो भी सामने आया है. ये बैठक कांग्रेस सेवा दल की थी. इसमें एक कांग्रेस नेता ‘आमार सोनार बांग्ला’ गाते दिख रहे हैं, जो कि बांग्लादेश का राष्ट्रगान है. असम बीजेपी ने भी इसका वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा.

मोहम्मद यूनुस के कार्यकाल में बढ़ा तनाव

बांग्लादेश में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है, तब से उसके और भारत के संबंधों में गिरावट आई है. बांग्लादेश की तरफ से भारत विरोधी बयान दिए जा चुके हैं. अभी हाल ही में बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की ढाका में पाकिस्तान की ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से मुलाकात की. इस दौरान यूनुस ने उन्हें एक विवादित नक्शा दिया. इसमें असम और भारत के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा बताया गया. ये विवादित नक्शा आर्ट ऑफ ट्रायम्फ नाम की किताब के कवर पर है.

ये भी पढ़ें: सल्तनत-ए-बांग्ला क्यों चाहता है भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के साथ नया ग्रेटर बांग्लादेश?

पूर्वोत्तर को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान

इस तरह का नक्शा उग्र इस्लामिक समूहों की ग्रेटर बांग्लादेश की मांग से मेल खाता है. मोहम्मद यूनुस के कार्यकाल के दौरान पहले भी बांग्लादेश की तरफ से भारत के पूर्वोत्तर हिस्से पर आपत्तिजनक दावे किए गए हैं. इसी साल बांग्लादेश के एक पूर्व सेना अधिकारी और यूनुस के करीबी सहयोगी ने कहा था कि अगर भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला किया तो बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए. अपने चीन के दौरे के दौरान यूनुस भी पूर्वोत्तर को भूमि से घिरा हुआ बता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर समुद्र से कटा हुआ है. उसका संपर्क बांग्लादेश के कारण ही संभव है. यूनुस ने चीन को भारत के बॉर्डर के करीब लालमोनिरहाट जिले में एयरबेस बनाने का प्रस्ताव दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *