
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी
रायबरेली में दलित युवक की हत्या और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गवई पर हमले की कोशिश का मामला सियासी रूप ले लिया है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के दलित नेता दोनों मामलों पर संयुक्त बयान जारी करेंगे. पार्टी का मानना है कि देश में दलित गरीब हो या सीजेआई, बीजेपी राज में ये सभी निशाने पर हैं. पार्टी इसे संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा मान रही है.
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी’दलित गरीब हो या CJI, बीजेपी राज में ये निशाने पर, संविधान-लोकतंत्र खतरे में’ की थमी पर रणनीति तैयार कर रही है. यूपी में दलित की हत्या के मामले में कांग्रेस पार्टी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मिलकर सियासी हमला जारी रखेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस बिहार के विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगी और सरकार को घेरने का काम करेगी. बिहार के चुनाव में इस मुद्दे को कैसे उठाया जाए इस रणनीति पर भी चर्चा होगी.
राहुल गांधी ने विदेश से फोन पर की थी बात
रायबरेली की घटना सामने आने के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की थी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने पीट-पीट कर हत्या किए जाने के आम होने पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ऐसे हिंसक तत्वों को कानूनी तौर पर सजा मिलनी चाहिए. न्याय मिलना चाहिए. राहुल फिलहाल दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर हैं.
दलित युवक की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि दलित युवक कथित तौर पर मानसिक रूप से कमजोर था. वो दांडेपुर जमुनापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था. तभी भीड़ ने उसे घेर लिया. भीड़ ने उसे ड्रोन से घरों पर निशान लगाने वाले गिरोह का सदस्य माना और फिर हमला कर दिया. भीड़ द्वारा उसे बेल्ट और लाठियों से पीटा गया जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था.
सीजेआई पर हमले की कोशिश
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई जब एक वकील ने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की. समय रहते कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वकील को पकड़कर बाहर कर दिया. यह सब कोर्ट रूम में हुआ. सीजेआई मामले की सुनवाई कर रहे थे. वकील की हरकत देख सीजेआई ने सुरक्षाकर्मियों से इसे नजरअंदाज करने की बात कह, सुनवाई में जुट गए.
राहुल बोले- ये संविधान की भावना पर हमला
कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया. वहीं, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश पर हमला हमारी न्यायपालिका की गरिमा और हमारे संविधान की भावना पर हमला है. इस तरह की नफरत का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.