
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (PTI)
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को तेज करते जा रहे हैं. सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी की ओर से आज शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया. पर्यवेक्षकों में 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है. वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के अलावा कांग्रेस ने 41 अन्य नेताओं को जिला स्तर पर चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से जारी सूची के अनुसार राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा लोकसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है.
अजय कुमार लल्लू और अजय राय बने जिला पर्यवेक्षक
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीनों वरिष्ठ नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का बिहार चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी.
3 दिग्गज नेताओं को वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए जाने के अलावा कांग्रेस ने 41 अन्य नेताओं को जिलास्तरीय चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है. कांग्रेस की ओर से अविनाश पांडे, कमलेश्वर पटेल, हरीश चौधरी, काजी निजामुद्दीन, अजय कुमार लल्लू, भक्त चरण दास और अजय राय को जिला चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है.
इन नेताओं को भी मिली चुनाव में जिम्मेदारी
इनके अलावा जिला चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में शुभंकर सरकार, सतीश बंटी पाटील, ईशा खान चौधरी, तनुज पुनिया, प्रदीप जैन आदित्य, अनिल चौधरी, अभिषेक दत्त, रामकृष्ण ओझा, सत्यनारायण पटेल, चेतन चौहान, बीवी श्रीनिवास, विक्रांत भूरिया, पोंगलिटी श्रीनिवास रेड्डी, राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी और दीपिका पांडे सिंह का नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने राणा गुरजीत, अशोक चांदना, विश्वजीत कदम, रामलाल जाट, जयसिंह अग्रवाल, रफीक खान, दिनेश गुर्जर, अभिमन्यु पूनिया, हीना कव्वाली, वीरेंद्र राठौर, संजय कपूर, रोहित चौधरी, अमित सिहाग, विपिन वानखेड़े, नीरज दीक्षित, प्रवीण पाठक, करण सिंह उचियारा और अनिल चोपड़ा को भी जिला चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है.
हर जिले में बड़े नेताओं की जनसभा की तैयारी
राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में पूरी तैयारी के साथ लगी हुई है. पार्टी के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी पिछले महीने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल चुके हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा भी बिहार में अपनी रैली की शुरुआत कर चुकी हैं.
बिहार में चुनावी अभियान के तहत कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश के हर जिले में पार्टी के बड़े नेताओं की जनसभा को आयोजित करने की योजना भी बनाई है. पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो 6 अक्टूबर के बाद से कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं की जिलेवारी तैनाती शुरू कर देगी.