आ जाओ खेल ही लो पाकिस्तान के चैलेंज का योगराज सिंह ने दिया जवाब, मुकाबले की जगह भी की तय “ • ˌ

आ जाओ खेल ही लो... पाकिस्तान के चैलेंज का योगराज सिंह ने दिया जवाब, मुकाबले की जगह भी की तय

योगराज सिंह का पाकिस्तान को जवाब (Photo: Instagram/PTI)

पाकिस्तान को खुद की मेजबानी में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की खिताबी जीत रास नहीं आ रही. और, इसका पता उसके कई बड़े दिग्गज क्रिकेटरों के बोल से अब झलक भी रहा है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने तो भारतीय टीम को ICC का लाडला बताते हुए उसे चैलेंज ही कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से सकलैन मुश्ताक के किए चैलेंज का अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने करारा जवाब दिया है. इतना ही नहीं योगराज सिंह ने सकलैन के चैलेंज को स्वीकारत हुए पाकिस्तान से भिड़ने की जगह भी तय कर दी है.

पाकिस्तान की ओर से खुला चैलेंज, योगराज ने दिया जवाब

अब आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान की तरफ से सकलैन मुश्ताक ने चैलेंज क्या किया? एक इंटरव्यू में योगराज सिंह ने खुद ही उसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो कहीं पढ़ रहे थे कि सकलैन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 टेस्ट और 10 वनडे करा लो, फिर पता चल जाएगा, कौन कितने पानी में है?

योगराज सिंह ने आगे कहा कि अगर ऐसा है तो मुकाबला हो ही जाए. उन्होंने सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की और कहा कि उनका तवा जरा गर्म है, उसे ठंडा कर देते हैं. योगराज सिंह ने कहा कि किसी भी तीसरे देश में मैच करा लेते हैं. उन्होंने दुबई का एक नाम भी बता दिया. कहा कि दुबई में मैच करा लो, फिर देखते हैं कौन कहां ठहरता है.