CLAT 2026 Registration Date: क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी आगे, अब 7 नवंबर तक करें अप्लाई, दिसंबर में होगी परीक्षा

CLAT 2026 Registration Date: क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी आगे, अब 7 नवंबर तक करें अप्लाई, दिसंबर में होगी परीक्षा

क्लैट परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा.
Image Credit source: getty images

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. उनके लिए यह एक शानदार मौका. ऐसे कैंडिडेट 7 नवंबर रात 12 बजे तक एप्लीकेशन फाॅर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर करना होगा.

कंसोर्टियम ने जारी आधिकारिक नोटिस में कहा कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक के बाद डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया. CLAT 2026 ऑनलाइन एप्लीकेशन (U.G. और P.G. दोनों प्रोग्राम के लिए) जमा करने की आखिरी तारीख को 7 नवंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.

CLAT 2026 Registration How to Apply: क्लैट 2026 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.

CLAT 2026 Exam Date: क्लैट 2026 परीक्षा कब होगी?

क्लैट परीक्षा का आय़ोजन नेशनल लेवल पर किया जाएगा. देश भर की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) के अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लॉ प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. डेडलाइन बढ़ने से उन हजारों कैंडिडेट्स को राहत मिली है, जिन्होंने अभी तक अपने एप्लीकेशन पूरे नहीं किए थे. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा.

एग्जाम एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी सफल रजिस्टर्ड कैंडिडेट को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. बिना हाॅल टिकट के किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम हाॅल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एग्जाम का आयोजन जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. परीक्षा संबंधिक अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी CNLU की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – JEE Mains 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *