म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अपनी केवाईसी (KYC) अपडेट रखना जरूरी है. केवाईसी अपडेट करने से पहले, उसकी स्थिति की जांच करना जरूरी है. आप किसी भी एएमसी या आरटीए की वेबसाइट पर अपना पैन नंबर डालकर इसकी जांच कर सकते हैं. आपकी केवाईसी स्थिति ‘मान्य’, ‘पंजीकृत’, ‘होल्ड पर’ या ‘अस्वीकृत’ के रूप में प्रदर्शित होगी.
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए जरूरी सलाह, ऐसे चेक करें KYC स्टेटस
