Arattai पर भी Chats होंगी सिक्योर, एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन पर Sridhar Vembu ने दिया ये बड़ा अपडेट

Arattai पर भी Chats होंगी सिक्योर, एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन पर Sridhar Vembu ने दिया ये बड़ा अपडेट

Arattai And Sridhar VembuImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai ने कुछ ही समय में पहले तो लोगों का दिल जीत लिया और इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा. लेकिन हाल ही में इस ऐप की रैंकिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिली और शायद इसके पीछे की एक बड़ी वजह थी चैट्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का न होना. ऐप की रैंकिंग में गिरावट के बाद अब Zoho Founder Sridhar Vembu ने एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पर एक बड़ा अपडेट दिया है.

X पर एक पोस्ट में एक यूजर ने पूछा कि अराटाई में चैट के लिए E2E को कब तक दिया जा सकता है? E2E के बिना अराटाई को अपनाना मुश्किल होगा और इसकी गति धीमी पड़ जाएगी. मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही यह सुविधा लाएंगे.

यूजर के इस सवाल के जवाब में श्रीधर वेम्बू ने लिखा कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जल्द ही अराटाई में उपलब्ध होगा. जोहो के फाउंडर ने पुष्टि की कि यह सुविधा जल्द ही मिलेगी लेकिन फिलहाल अभी टेस्टिंग चल रही है.

Arattai पर फिर से बढ़ सकता हैं लोगों का भरोसा

Arattai Chats End to End Encryption के बाद लोगों का इस ऐप पर फिर से भरोसा बढ़ सकता है, क्योंकि अभी लोगों को चैट्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता सता रही है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इस बात को सुनिश्चित करता है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी मैसेज को एक्सेस नहीं कर सकता है, प्लेटफॉर्म भी नहीं.

WhatsApp पर यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलती है जिससे कि यूजर्स बिना किसी चिंता के एक-दूसरे से बातचीत कर पाते हैं. एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि Arattai पर फिलहाल चैट्स के लिए एंड टू एंड एनक्रिप्शन नहीं है लेकिन प्लेटफॉर्म पर कॉल्स के लिए एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *