भोपाल में दो समुदायों में जमकर बवालः पथराव, तलवारें लहराईं, छह लोग घायल, भारी पुलिस बल तैनात “ • ˌ

भोपाल में दो समुदायों में जमकर बवालः पथराव, तलवारें लहराईं, छह लोग घायल, भारी पुलिस बल तैनात “ • ˌ
There was a huge uproar between two communities in Bhopal: stone pelting, swords were brandished, six people were injured, heavy police force was deployed

इस खबर को शेयर करें

भोपाल: राजधानी के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया। भीड़ में कुछ लोग तलवारें और डंडे लेकर घूम रहे थे। इस घटना में लगभग छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक महिला को भीड़ ने डंडे से बुरी तरह पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बवाल की वजह पुराना मामला

यह पूरा बवाल दो दिन पहले हुई एक मारपीट की घटना से जुड़ा है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय के अनुसार, दो दिन पहले कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई थी। उसी मामले को लेकर मंगलवार सुबह एक पक्ष के लोग इकट्ठा हुए और दूसरे पक्ष के घरों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

पुलिस का कहना स्थिति नियंत्रण में
यह पूरा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। डीसीपी ज़ोन 1, प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई थी। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो फरार थे। मंगलवार को इन्हीं फरार आरोपियों को लेकर फिर से झगड़ा बढ़ गया।

प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। लेकिन हालात बिगड़ते देख पुलिस कंट्रोल रूम को ख़बर की गई। शुक्ला ने बताया कि वीडियो में कुछ लोग हथियारों के साथ दिख रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है।