चीनी सहकारी मिलों की बदल गई तस्वीर… महाराष्ट्र में अमित शाह का किसानों को राहत देने का ऐलान

चीनी सहकारी मिलों की बदल गई तस्वीर... महाराष्ट्र में अमित शाह का किसानों को राहत देने का ऐलान

अहिल्यानगर जिले में सभा को संबोधित करते अमित शाह.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के चीनी सहकारी क्षेत्र को काफी लाभ हुआ है. वह अहिल्यानगर जिले में डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल सहकारी चीनी कारखाने की विस्तारित क्षमता का उद्घाटन करने के बाद एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महाराष्ट्र में भारी बारिश से नुकसान झेलने वाले किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश से 60 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है.

उन्होंने कहा किमहाराष्ट्र के कई हिस्सों में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ आई है, जिससे व्यापक नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से, मैंने आश्वासन दिया कि एक बार विस्तृत रिपोर्ट हमें सौंप दिए जाने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के किसानों को कोई भी मदद देने में देरी नहीं करेंगे.

60 लाख हेक्टर जमीन पर खेती को नुकसान

अमित शाह ने कहा कि इंद्रदेव ने इस साल महाराष्ट्र के किसानों पर आफत बरसाई है. किसानों की 60 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन और खेती बर्बाद हो गई. वित्त वर्ष 24-25 में हमने केंद्र सरकार की तरफ से महाराष्ट्र सरकार को 3132 करोड़ रुपये दिए हैं. इसमें से 1631 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल महीने में ही दे दिए थे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे किसानों को मदद मिलेगी. 2215 करोड़ रुपये का राहत कोष दिया गया, जिससे 31 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 10 हजार रुपये नकद और 35 किलो अनाज भी दिया जा रहा है. कर्जमाफी की वसूली भी रोकने को कहा गया है.

शाह ने महाराष्ट्र के किसानों से किया वादा

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इन तीनों लोगों में से कोई भी व्यापारी नहीं है, लेकिन ये तीनों व्यापारी से बढ़कर हैं. मुझे पद्मश्री पाटिल की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बुलाया गया और पूछा गया कि महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए भारत सरकार क्या करेगी, उन तीनों ने कल मेरे साथ इस पर चर्चा की है.

उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी की ओर से उन तीनों को आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र सरकार हमें विस्तृत रिपोर्ट भेजे, मोदी महाराष्ट्र के किसानों की मदद करने में जरा भी देर नहीं करेंगे. यह सब इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने किसानों के बारे में सोचने वाली सरकार सत्ता में लाई है.

उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों ने एक महीने का वेतन सीए रिलीफ फंड में दान किया है. साथ ही, अब राधाकृष्ण विखे पाटिल की फैक्ट्री के लिए भी मदद की जाएगी. कई ट्रस्ट देवेंद्र फडणवीस के हाथ मजबूत करने के लिए आगे आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *