Chandra Grahan 2025: कब लगेगा साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण? नोट कर लें समय और तारीख “ >.

Chandra Grahan 2025: When will the first lunar eclipse of the year 2025 take place? Note the time and date
Chandra Grahan 2025: When will the first lunar eclipse of the year 2025 take place? Note the time and date

नई दिल्ली: Chandra Grahan 2025: हिंदू धर्म में चंद्रग्रहण को विशेष महत्व दिया गया है. चंद्रमा क ग्रहण लगना एक खगोलीय घटना, हो जो पूर्णिमा तिथि पर होती है. ऐसा तब होता है जब धरती और चंद्रमा के बीच सूर्य की उपस्थिति बढ़ जाती है. चलिए जानते हैं कि साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण कब लगने वाला है और इसका असर भारत पर होगा या नहीं.

कब लगेगा साल 2025 का चंद्र ग्रहण?
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुल मास में पूर्णिमा तिथि पर लगेगा. साल 2025 में 14 मार्च को फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. वहीं नए साल में पड़ने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा, जिसके चलते भारत में इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

किन देशों में नजर आएगा चंद्रग्रहण
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक चंद्रग्रहण 14 मार्च सुबह 9 बजकर 29 मिनट से दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. भारत को छोड़कर यह प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अटलांटिक महासागर और एशिया कुछ हिस्सों और दक्षिणी ध्रुव पर नजर आएगा.

किन बातों का रखें ध्यान

ज्योतिषियों के मुताबिक चंद्र ग्रहण के दौरान धरती पर राहु का प्रभाव बढ़ जाता जाता है, ऐसे में न खाना बनाएं और न ही खाना खाएं, हालांकि गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बीमार व्यक्ति जरूरत पड़ने पर खाना खा सकता है.
चंद्र ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए.
इस दौरान पूजा-पाठ भी नहीं किया जाना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान देवी-देवाताओं के नामों का जाप करते रहना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान सोना भी वर्जित है.
चंद्र ग्रहण के दौरान कैंची, सुई और चाकू जैसी नुकीली चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.