
भारत-पाक का दुबई में हेड टू हेड रिकॉर्ड (फोटो- Pankaj Nangia/Getty Images)
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टक्कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में 23 फरवरी को होने वाली है. मैच का अंजाम क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन दुबई में वनडे में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो टीम इंडिया पाकिस्तान पर पूरी तरह से भारी पड़ती है. 50 ओवर फॉर्मेट में दोनों टीमें इस मैदान पर अब तक दो बार भिड़ी हैं और दोनों ही बार बाजी भारत ने मारी है. अब दोनों टीमें दुबई में वनडे में तीसरी बार एक दूसरे का सामना करेगी. आइए इससे पहले जानते हैं कि दोनों बार भारत-पाक का मुकाबला कब हुआ था? और मैच में टीम इंडिया ने कितने अंतर से जीत हासिल की?
पहली बार 162 पर ढेर हो गया था पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत पहली बार वनडे में इस मैदान पर साल 2018 के एशिया कप के दौरान हुई थी. दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला 19 सितंबर 2018 को खेला गया था. तब पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों पर ढेर हो गई थी. बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रन बनाए थे. भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे. दो विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आए थे. एक विकेट कुलदीप यादव ने लिया था. 163 रनों के लक्ष्य को भारत 29 ओवर में चेज करने में कामयाब रहा. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 52 और शिखर धवन ने 54 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी. अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक दोनों ने नाबाद 31-31 रन बनाए थे.
दूसरी बार 9 विकेट से जीता भारत, रोहित-धवन ने जड़े थे शतक
पहली टक्कर के चार दिन बाद ही इसी मैदान पर एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था. दूसरी बार इन दो चिर प्रतिद्वंदियों की टक्कर 23 सितंबर को हुई थी. सुपर 4 में भी एक बार फिर से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और वो फिर से भारत के सामने बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 237 रन बनाए. सबसे ज्यादा 78 रन शोएब मलिक ने बनाए थे. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए थे. पाकिस्तान से मिले 238 रनों के टारगेट को भारत ने 39 ओवर में चेज कर लिया था. रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों के बल्ले से सेंचुरी निकली थी. रोहित ने 119 गेंदों में 114 और शिखर ने 100 गेंदों में 114 रन बनाए थे.