Champions Trophy 2025 फाइनल मुकाबले से बाहर होने पर रोया जो खिलाड़ी, उसे मिला ये बड़ा अवॉर्ड “ • ˌ

Champions Trophy 2025: फाइनल मुकाबले से बाहर होने पर रोया जो खिलाड़ी, उसे मिला ये बड़ा अवॉर्ड

मैट हेनरी को गोल्डन बॉल (Photo: PTI)

19 फरवरी से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी 9 मार्च को अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंची. दुबई में खेले टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों पर इनामों और अवॉर्ड की बौछार होती दिखी. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद एक अवॉर्ड उस खिलाड़ी को भी मिला, जिसे फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला. उसे चोट के चलते फाइनल से बाहर होना पड़ा, जिसका मलाल उसके चेहरे पर भी साफ दिखा. उसकी आंखों से फाइनल ना खेलने का दर्द आंसू बनकर छलका. हम बात कर रहे हैं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की.

मैट हेनरी को मिला गोल्डन बॉल अवॉर्ड

मैट हेनरी को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद गोल्डन बॉल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये अवॉर्ड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट देने के लिए दिया गया. चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर रहने वाले मैट हेनरी ने सेमीफाइनल तक न्यूजीलैंड के लिए सभी मैच खेले थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले 4 मैचों में 16.70 की औसत से 10 विकेट झटके और टूर्नामेंट के टॉप गेंदबाज रहे.

फाइनल से बाहर होने पर रोए थे हेनरी

मैट हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते हुए उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ा. मैट हेनरी को फाइनल से बाहर होने का मलाल रहा. उनके आखों से आंसू भी छलके. क्योंकि, पूरे टूर्नामेंट में वो जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे, उसे देखते हुए उनका फाइनल ना खेलना टीम इंडिया के लिए काम आसान करने वाला रहा.

वरुण-शमी नहीं छोड़ पाए हेनरी को पीछे

मैट हेनरी का फाइनल से बाहर होना हालांकि टीम इंडिया के 2 गेंदबाजों के लिए मौका था गोल्डन बॉल अवॉर्ड पर कब्जा जमाने का. क्योंकि, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी उनसे ज्यादा पीछे नहीं थे. लेकिन, फाइनल मुकाबले के बाद ये दोनों भारतीय गेंदबाज मैट हेनरी से 1-1 विकेट दूर रह गए. वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी दोनों के नाम 9-9 विकेट रहे. और, इस तरह 10 विकेटों के साथ मैट हेनरी गोल्डन बॉल जीतने में कामयाब रहे.