Champions Trophy 2025 रिजवान ने मान ली हार पाकिस्तान आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले ही होगा टूर्नामेंट से बाहर! “ • ˌ

Champions Trophy 2025: रिजवान ने मान ली हार... पाकिस्तान आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले ही होगा टूर्नामेंट से बाहर!

पाकिस्तान आखिरी ग्रुप मैच से पहले होगा बाहर! (Photo: PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम का सफर ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने से पहले ही थम सकता है. मतलब वो अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है. मगर हो सकता है कि उससे पहले कुछ ऐसा हो, जिसके चलते वो मुकाबला उसके लिए बस औपचारिकता रह जाए. अब सवाल है कि ऐसा क्या होगा, जिसके चलते पाकिस्तान अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से एलिमिनेट हो जाएगा.

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच होगा अहम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मुकाबला खेला जाना है. ग्रुप ए के इस मुकाबले को जितना न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस देखेंगे, उतने ही चाव से इसे पाकिस्तान की आवाम भी देखेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मुकाबले के नतीजे का असर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की सेहत पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

अगर हुआ ऐसा तो… पाकिस्तान आखिरी ग्रुप मैच से पहले बाहर

अब सवाल है कि न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में पाकिस्तान के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं? पाकिस्तान के नजरिए से इस मैच में बांग्लादेश का जीतना जरूरी है. यानी पूरा पाकिस्तान इस मैच में पड़ोसी बांग्लादेश को सपोर्ट करता दिखेगा. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद उसके आखिरी ग्रुप मैच तक भी जिंदा रहेगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर पाकिस्तान के लिए आखिरी ग्रुप मैच बस औपचारिकता होगी क्योंकि वो उससे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका होगा.

पाकिस्तान के कप्तान को क्या लगता है?

वैसे पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्या लगता है? भारत से मिली हार के बाद उन्होंने कहा कि ईमानदारी से देखें तो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है. रिजवान ने आगे कहा कि वो ऐसे कप्तान हैं जो अगर-मगर और दूसरी टीमों पर निर्भर रहने में यकीन नहीं रखते. हालांकि, उन्होंने अंत में ये भी कहा कि देखते हैं ऊपरवाले ने कोई रास्ता बनाया हो.