
न्यूजीलैंड ने CT 2025 के लिए चुनी टीम (Photo: PTI)
पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होना है. इस ICC टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है. उसने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान मिचेल सैंटनर के हाथ में है. न्यूजीलैंड की टीम की एक और खास बात ये है कि उसमें 3 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो पहली बार सीनियर लेवल पर किसी ICC टूर्नामेंट में खेलते दिखेगे. ये तीनों खिलाड़ी टीम के तेज गेंदबाज हैं, जिनके नाम- बेन सियर्स, विलियम ओरूर्के और नाथन स्मिथ हैं.
कप्तान सैंटनर के लिए पहला मौका
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 के बाद पहली बार हो रहा है. ऐसे में ये टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर के लिए भी इस किसी ICC इवेंट में कप्तानी करने का पहला मौका होगा. सैंटनर को हाल ही में न्यूजीलैंड का व्हाइट बॉल कप्तान बनाया गया है. सैंटनर बतौर खिलाड़ी 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे.
इन खिलाड़ियों के पास भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का अनुभव
कप्तान मिचेल सैंटनर के अलावा केन विलियमसन और टॉम लैथम भी टीम में शामिल दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का अनुभव रहा है. सैंटनर की तरह ये दोनो भी 2017 के एडिशन में खेल चुके हैं. केन विलियमसन तो 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं. मतलब, विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
ऐसा है न्यूजीलैंड की टीम का कॉम्बिनेशन
टीम की बात करें तो बैटिंग में टॉप ऑर्डर की कमान रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, विल यंग जैसे बल्लेबाजों के पास है. जिन्हें मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिचेल और मार्क चैपमैन अपमी पावर हिटिंग से सपोर्ट करते दिखेंगे. वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाजी का जिम्मा मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन मुख्य तौर पर संभालते दिखेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट संभालने के लिए ऑलराउंडर कप्तान मिचेल सैंटनर तो हैं ही. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल भी हैं.