
IND VS NZ FINAL: भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है (फोटो-पीटीआई)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पर भारतीय फैंस की बड़ी दिलचस्पी है क्योंकि ये खिलाड़ी अगर फाइनल में नहीं खेलता तो टीम इंडिया को बड़ा फायदा होगा. लेकिन उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं. दरअसल न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने जानकारी दी कि मैट हेनरी एक बार फिर टीम से जुड़ गए हैं. वो नेट्स पर गेंदबाजी भी करने लगे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फाइनल मैच में खेलना या ना खेलने के मुद्दे पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
गैरी स्टीड ने हेनरी पर दिया बड़ा अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम को उम्मीद है कि हेनरी इस मुकाबले के लिए ठीक हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि गेंदबाज के कंधे के निचले हिस्से में अभी भी दर्द है और उनकी उपलब्धता अभी तक पता नहीं है. हालांकि, स्टीड ने यह भी कहा कि हेनरी नेट्स पर गेंदबाजी करने लगे हैं. स्टीड ने कहा,’मुझे लगता है कि हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि वह वापस आकर गेंदबाजी कर रहे हैं. हमने उनका स्कैन करवाया है और हम उन्हें इस मैच में खेलने का हर मौका देंगे. लेकिन अभी तक कुछ पक्का नहीं है.’
मैट हेनरी के कंधे में है दर्द
मैट हेनरी बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कंधे पर चोट खा बैठे थे. हालांकि वह मैदान छोड़ने के बाद दोबारा फील्ड पर वापस आ गए थे, लेकिन कप्तान सैंटनर ने उनकी स्थिति के बारे में अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि हेनरी के कंधे में अभी भी दर्द है और टीम को फैसला लेने से पहले कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.
मैट हेनरी क्यों हैं खतरनाक
मैट हेनरी टीम इंडिया के लिए इसलिए खतरनाक हैं क्योंकि उनकी लाइन-लेंग्थ और पेस हमेशा भारतीय बल्लेबाजों को तंग करती है. 2023 की शुरुआत से आजतक के आंकड़ों को अगर देखें तो ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाला गेंदबाज है. मैट हेनरी ने 66 पारियों में 136 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. साफ है टीम इंडिया कभी नहीं चाहेगी कि मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए फिट हों.