
रोहित शर्मा की फॉर्म है खराब (फोटो-पीटीआई)
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता और अब वो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर है. हालांकि इस टूर्नामेंट में एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर रोहित का बतौर बल्लेबाज कब अच्छा प्रदर्शन होगा. क्या रोहित शर्मा फाइनल में अच्छी पारी खेल पाएंगे? रोहित की इस पारी पर पाकिस्तान और भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा कि अगर रोहित जैसा काम कोई और करे तो उसका करियर ही खत्म हो जाएगा, उसे घर भेज दिया जाएगा. जानिए वकार यूनुस ने आखिर कहा क्या?
रोहित पर वकार यूनुस का बयान
रोहित शर्मा के मुद्दे पर अजय जडेजा ने कहा कि उन्होंने अपने खेलने का तरीका बदला है. पहले वो 80-90 के स्ट्राइक रेट से शुरुआत करते थे जिसके दम पर उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. लेकिन अब वो तेजी से शुरुआत करते हैं, उन्होंने अपने खेलने का समय बदला है. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को दिखाया है कि किस स्टाइल में वनडे क्रिकेट खेलना है. जडेजा की इस बात पर वकार यूनुस ने कहा, ‘रोहित जैसा खेलने के लिए पहले किसी और कप्तान को डबल सेंचुरी करनी होंगी. अगर उसने ऐसा नहीं किया होगा और कुर्बानी देते हुए उसके दो मैच खराब हो गए तो उसे घर भेज दिया जाएगा.’
अजय जडेजा ने रोहित की तारीफ की
अजय जडेजा ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर आप देखें रोहित एक प्लेयर है जिसने तीन डबल सेंचुरी बनाई हुई हैं और वो लंबे स्कोर किया करता था. लेकिन उस जमाने में वो धीमी शुरुआत करता था . टिकने के बाद वो पारी तेजी से बढ़ाते थे. अब उसने पिछले वर्ल्ड कप में रोहित ने कहा यार नहीं यार मैं स्टाइल चेंज करना चाहता हूं इंडिया का खेलने का, तो उसने अपने आप पे ली है वह बात. पिछले 2-3 साल में उसने एक ही वनडे शतक लगाया है वरना रोहित 3-4 शतक आसानी से लगा लेता.लेकिन अब क्योंकि वो ठान रखी है और सबको दिखाना है तो इसीलिए इस स्टाइल में वो ज्यादा फेल हो रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि रोहित जल्द इंप्रूव करेंगे.’
रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
रोहित शर्मा मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उनके चार मैचों में 104 ही रन हैं. उनका औसत सिर्फ 26 का है. उम्मीद है कि ये खिलाड़ी फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों की बोलती बंद करे.