
सीबीएसई 12वीं कृषि
प्रश्न पत्र 2025
CBSE की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. इस परीक्षा का छात्रों के भविष्य और करियर में अहम योगदान होता है. खासकर कृषि (एग्रीकल्चर) विषय के विद्यार्थी अच्छे अंक पाने के लिए अपनी तैयारी को मजबूत बनाने में जुटे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना सफलता की कुंजी हो सकता है, क्योंकि इससे परीक्षा के पैटर्न, सवालों की शैली और टाइम मैनेजमेंट का बेहतर अंदाजा मिलता है. एग्रीकल्चर विषय में अच्छे अंक पाने के लिए छात्रों को पुराने प्रश्नपत्रों का अभ्यास जरूर करना चाहिए. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा के दौरान घबराहट कम होती है. एग्रीकल्चर सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र डाउनलोड करें.
प्रश्न पत्र से कुछ प्रश्नों के उदाहरण
1. दिए गए 7 प्रश्नों में से किन्हीं 5 के उत्तर दीजिए.
- उस बागवानी फसल का नाम बताइए जिसे ‘स्वर्ग का सेब’ भी कहा जाता है.
- FPO विनिर्देश के अनुसार, फ्रूट जैम में तैयार फल का न्यूनतम प्रतिशत कितना होता है ?
- किस विटामिन की कमी से रंतौंधी रोग होता है ?
- एक सूखे फल का नाम बताइए जिसमें 15% से अधिक प्रोटीन होता है.
2. दिए गए 7 प्रश्नों में से किन्हीं 6 के उत्तर दीजिए .
6×1=6
- उन वैज्ञानिकों के नाम बताइए जिन्होंने पौधों के पोषक तत्त्वों की अनिवार्यता का मानदंड दिया.
- रॉक हनी मधुमक्खी का वैज्ञानिक नाम लिखिए.
- लॉन क्या है ?
- भारत में बागवानी की मुक्त शैली का एक प्रसिद्ध उदाहरण दीजिए.
- कटाई के बाद की उपचार प्रक्रिया का नाम बताइए जिसमें ताजी काटी गई बागवानी उपज से खेत की गर्मी को तेजी से हटाया जाता है. I
- किस उर्वरक में, उपलब्ध नाइट्रोजन का 46% होता है ?
- डिब्बाबंदी (कैनिंग) का पिता किसे कहा जाता है ?
CBSE 12th एग्रीकल्चर के एग्जाम का पैटर्न
एग्रीकल्चर परीक्षा में कुल 60 अंक हैं और प्रश्नपत्र में 24 प्रश्न शामिल हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त करने के लिए कुल 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. यह प्रश्न पत्र दो खंडों क और ख में विभाजित है.




