
CBSE प्रैक्टिकल एग्जामImage Credit source: Getty image
CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. कुल जमा समझें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं बेहद ही मायने रखती हैं, लेकिन 10वीं बोर्ड के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है. मसलन, प्रैक्टिकल परीक्षा में 10वीं बोर्ड के छात्रों की थोड़ी भी लापरवाही रिजल्ट खराब कर सकती हैं.
आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है? साथ ही जानेंगे कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल क्या है.
जानें कब हैं प्रैक्टिकल परीक्षाएं
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है. शेड्यूल के अनुसार शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों में 6 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. तो वहीं गैर-शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2026 से शुरू होंगी.
10वीं बोर्ड की दो परीक्षाएं
सीबीएसई ने बीते महीनों में 10वीं बोर्ड की साल में दो बार परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की थी. सीबीएसई इसी सेशन से 10वीं की दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहा है. पहली बोर्ड परीक्षा सभी के लिए अनिवार्य होगी. तो वहीं दूसरी बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक होगी. यानी 10वीं बोर्ड में शामिल होने वाले छात्र दूसरी बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए शामिल हो सकते हैं.
एक ही होगी प्रैक्टिकल परीक्षा, सतर्क रहना जरूरी
बेशक, सीबीएसई की तरफ से साल में 10वीं की दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जानी हैं, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा एक ही होगी. यानी 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा में अगर किसी छात्र के कम नंबर आते हैं तो वह दूसरी परीक्षा में शामिल हाेकर अपना रिजल्ट ठीक कर सकते हैं, लेकिन प्रैक्टिकल के मामले में ऐसा नहीं होगा.
मसलन, 10वीं बोर्ड के छात्रों की प्रैक्टिकल में एक गलती भी दो बोर्ड एग्जाम के सफलता के इरादे पर पानी फेर सकती है.ऐसे में एक्सपर्ट 10वीं बोर्ड के छात्रों को प्रैक्टिकल में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि किसी भी तरह की लापरवाही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट खराब कर सकती है.
ये भी पढ़ें-UPSC की तर्ज पर मध्य प्रदेश में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा, 20,000 पदाें पर पुलिस भर्ती भी होगी




