
भोपाल: दिवाली के जश्न के बीच मध्य प्रदेश में देसी कार्बाइड गन या “कार व्हाइट गन” नाम के पटाखे ने भारी तबाही मचाई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और विदिशा जैसे शहरों में 300 से ज्यादा बच्चे घायल हुए, जिनमें कई बच्चों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई। सोशल मीडिया पर इसे “ग्रीन पटाखा” के रूप में दिखाया गया और Instagram Reels और YouTube Shorts पर वायरल किया गया, जिससे बच्चे इसे सिर्फ एक खिलौना समझ बैठे। लेकिन यह कोई खिलौना नहीं, बल्कि जानलेवा विस्फोटक साबित हुआ। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सिर्फ भोपाल में ही 23 बच्चों को आंखों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।




