देशभर के कार मालिकों पर टूटी मुसीबत! गाड़ी रखना होगा और महंगा-जानें वरना !

देशभर के कार मालिकों पर टूटी मुसीबत! गाड़ी रखना होगा और महंगा-जानें वरना !
Trouble for car owners across the country! Keeping a car will become more expensive- know otherwise you will regret it

नई दिल्ली: जल्द ही आपको गाड़ियों का इंश्योरेंस खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। द इंश्योरेंस रेगुलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने मोटर थर्ड पार्टी (TP) बीमा प्रीमियम में औसतन 18% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। हालांकि कुछ गाड़ियों की कैटिगरी में यह बढ़ोतरी 20% से 25% तक हो सकती है। प्रस्ताव वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा समीक्षाधीन है, जिसके अगले दो से तीन सप्ताह के भीतर अपने निर्णय की घोषणा करने की उम्मीद है।

इंडस्ट्री के एक जानकार ने कहा कि पिछले चार साल से ज्यादा की रोक के बाद IRDAI ने यह प्रस्ताव ऐसे समय में दिया है, जब व्यापक जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री बढ़ते दावों और फिक्स्ड प्राइसिंग स्ट्रक्चर से निपट रहा है। स्टेकहोल्डर्स का मानना है कि यह बढ़ोतरी बढ़ती वीकल डेंसिटी, महंगाई के दबाव और मुआवजे के साथ तालमेल रखने के लिए जरूरी हैं। हालांकि मंत्रालय की मंजूरी के बाद एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन सार्वजनिक सहमति के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद अन्य प्रक्रिया जैसे सुझाव लेना और समीक्षा करना किया जाएगा, तभी यह बदलाव लागू होंगे।

क्या है मोटर थर्ड पार्टी?
मोटर थर्ड पार्टी बीमा मोटर वाहन अधिनियम के तहत अनिवार्य है। यह बीमा आपके वाहन से दुर्घटना की स्थिति में किसी तीसरे व्यक्ति (जैसे राहगीर, दूसरा वाहन चालक, या उनकी संपत्ति) को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। यह आपके या आपके वाहन के नुकसान को कवर नहीं करता, बल्कि दूसरों को हुए नुकसान के लिए सुरक्षा देता है। बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना अवैध है, और जुमांना या कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यह कार चालक को वित्तीय बोझ से बचाता है, अगर आपकी गलती से किसी और को नुकसान होता है तो इंश्योरेंस कंपनी इसकी भरपाई करती हैं। इसमें तीसरे व्यक्ति को चोट या मृत्यु होने पर मुआवजा है, वहीं तीसरे व्यक्ति की संपत्ति (जैसे दूसरी गाड़ी, दुकान या घर) को नुकसान होने पर मुआवजा भी शामिल है।

बढ़ोतरी के बाद प्रीमियम कितना?
इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स के अनुसार, इंजन की क्षमता के अनुसार दोपहिया गाड़ियों का प्रीमियम बढ़ेगा। उदाहरण के लिए 350 सीसी के टूवीलर का मोटर थर्ड पार्टी (TP) इंश्योरेंस प्रीमियम अभी लगभग 2800 रुपये है तो 18% बढ़ोतरी के बाद यह लगभग 3300 रुपये हो जाएगा। सालाना लगभग 500 रुपये आपको ज्यादा खर्च करने होंगे।

वहीं फोर-वीलर्स में 1500 सीसी की कार के लिए अगर अभी 7,900 रुपये प्रीमियम देना पड़ रहा है तो 18% बढ़ोतरी के बाद लगभग 9870 रुपये प्रीमियम में बढ़ जाएगा। मतलब लगभग 1400 रुपये आपको ज्यादा खर्च करने होगे। इसी तरह 1000सीसी से 1500 सीसी व 1000 सीसी की कारों के लिए इश्योरेंस प्रीमियम में 18% बढ़ोतरी हो जाएगी।