क्या अब आप आधार पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?

क्या अब आप आधार पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?

आधार कार्ड अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया को और आसान, तेज़ और पूरी तरह ऑनलाइन बनाने के लिए बड़े बदलाव किए हैं. ये नए नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो गए हैं.अब 1 नवंबर 2025 से आप myAadhaar वेबसाइट के ज़रिए अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए आपको अब आधार सेवा केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट, आंख की स्कैन या फोटो) करवाना है, तो इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना ज़रूरी रहेगा.

UIDAI ने बताया कि दस्तावेज़ अपलोड करने और ऑटो-वेरिफिकेशन की सुविधा से अब मैन्युअल प्रोसेसिंग कम हो जाएगी. UIDAI की वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि कौन-से अपडेट ऑनलाइन किए जा सकते हैं, कौन-से केंद्र पर, और किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी. अगर कोई व्यक्ति समय पर जानकारी अपडेट नहीं करता या लिंकिंग में दिक्कत आती है, तो उसे सेवाओं में रुकावट या वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.UIDAI की वेबसाइट पर मौजूद Aadhaar Update Service पेज पर सभी नियम, तरीकों और सामान्य सवालों के जवाब (FAQs) दिए गए हैं,

आधार कार्ड अपडेट करने की फीस

क्रमसेवा का नामUIDAI द्वारा दी जाने वाली सहायता (₹)नागरिक से ली जाने वाली फीस (₹)
105 साल के बच्चों का आधार बनवाना₹75निशुल्क
25 साल से अधिक उम्र वालों का आधार बनवाना₹125निशुल्क
3ज़रूरी बायोमेट्रिक अपडेट (57 साल और 1517 साल)₹125निशुल्क
4ज़रूरी बायोमेट्रिक अपडेट (715 साल और 17 साल से ऊपर)₹125
5अन्य बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफिक के साथ या बिना)₹125
6डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता आदि) ऑनलाइन या केंद्र पर₹75
7PoA/PoI दस्तावेज़ अपडेट (केंद्र पर)₹75
8PoA/PoI दस्तावेज़ अपडेट (myAadhaar पोर्टल से)₹75
9आधार सर्च (eKYC/Find Aadhaar आदि) व A4 कलर प्रिंट₹40

आधार-पैन लिंक की नई डेडलाइन

नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी पैन कार्ड धारकों को 31 दिसंबर 2025 तक अपना आधार लिंक कराना जरूरी होगा. अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो 1 जनवरी 2026 से उसका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा और टैक्स या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में मान्य नहीं रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *