क्या आयुर्वेद में कैंसर को हराया जा सकता है, डॉक्टर से जानें “ • ˌ

क्या आयुर्वेद में कैंसर को हराया जा सकता है, डॉक्टर से जानें “ • ˌ

आयुर्वेद से कैंसर का इलाज

कैंसर का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं कि अब सबकुछ खत्म हो गया. तो ऐसा बिलकुल ना सोचे. क्योंकि आपकी जागरूकता ही आपका बचाव है. अगर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हैं और जागरूक हैं तो आप बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं. इसके लिए रोजाना योग, प्राणायाम और और ध्यान करें. कैंसर की बीमारी से लड़ने के लिए मनोबल को हाई करके रखना चाहिए. अगर आप छोटे मन और थके थन से जीवन जीएंगे तो यह आपका पीछा नहीं छोड़ेगा. अब सवाल उठता है कि क्या आयुर्वेद में कैंसर का इलाज संभव है. तो इस बारे में डॉ अंशुमान कुमार कहते हैं कि आयुर्वेद में कैंसर को लेकर एक अलग नजरिया है. आयुर्वेद कहता है कि आपका खाना ही आपकी दवा है. यानी आप क्या खा रहे हैं और कैसे खा रहे हैं इसका पूरा ध्यान रखना जरूरी है. आयुर्वेद मानता है कि हमारा शरीर खुद को ठीक करने की क्षमता रखता है, बस उसे सही दिशा और सहारा देने की जरूरत होती है. तो चलिए, आपको समझाते हैं कि आयुर्वेद कैंसर में कैसे मदद कर सकता है.

आयुर्वेद का नजरिया

कैंसर विशेषज्ञ और देश के जाने माने डॉ अंशुमान कुमार की मानें तो आयुर्वेद कहता है कि कैंसर तब होता है, जब शरीर के तीन दोष-वात, पित्त और कफ बुरी तरह असंतुलित हो जाते हैं. साथ ही, शरीर में “अमा” यानी टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं. ये चीजें मिलकर कोशिकाओं को बिगाड़ देती हैं और कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बनती हैं. आयुर्वेद में कुछ जड़ी-बूटियों ऐसी हैं, जो कैंसर से लड़ने में मदद कर सकती हैं. जैसे

हल्दी: हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक तत्व होता है, जो कैंसर-रोधी गुणों से भरपूर है.
गिलोय: इसे इम्यूनिटी का बूस्टर कहा जाता है. ये इम्यूनिटी को ताकतवर बनाता है.
नीम: ये खून को साफ करता है और शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है.
त्रिफला: पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें

पंचकर्म थेरेपी

पंचकर्म से शरीर के अंदर की गंदगियां साफ होती है. विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं. आंतों में फंसी कई खराब चीजें बाहर निकल आती हैं.

रस-रसायन चिकित्सा

आयुर्वेद में रसायन चिकित्सा (Rejuvenation Therapy) का बड़ा महत्व है. इसके जरिए शरीर के ऊतकों को पुनर्जीवित करने के लिए किया जाता है.

क्या खाएं या क्या नहीं?

आप अपने खान पान में ताजे फल और सब्जियां की मात्रा बढ़ा दें. खासकर हरी पत्तेदार सब्जियां ज्यादा खाएं. इसके अलावा ताजे जूस का सेवन करें.

तला-भुना, जंक फूड और बहुत ज्यादा मसालेदार खाने से बचें

डॉ अंशुमान बताते हैं कि आयुर्वेद कोई जादू नहीं है. कि आपने आयुर्वेदिक दवा ली और आप ठीक हो गए. हां अगर मॉडर्न ट्रीटमेंट के साथ इसे अपनाया जाए, तो इसके फायदे जरूर मिलते हैं. आज के दौर में कैंसर का इलाज नामुमकिन नहीं. आयुर्वेद आपको शरीर और मन दोनों को मजबूत बनाने में मदद करता है. थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है और डॉक्टरों से सही सलाह लें, खुद पर भरोसा रखकर आप इस लड़ाई को जीत सकते हैं.

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);