
जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी की शरुआत 19 फरवरी से होनी है. वहीं 20 फरवरी भारतीय टीम दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टू्र्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. यानि इस अहम मुकाबले में अब करीब 1.5 महीने का समय रह गया है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को इंजरी हो गई थी. इसके बाद उनका स्कैन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें खुलासा हुआ है कि उनकी कमर में सूजन है और वो करीब दो महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं.
खबर अपडेट हो रही है…