Budha Gochar In Dhanu Rashi: नया साल अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. साल 2025 में कई शुभ योग बनते दिख रहे हैं. साथ ही नए साल की शुरुआत में बुद्धि और व्यापार के दाता माने जाने वाले बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. बुध नए साल पर गुरु की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध का ये राशि परिवर्तन चार जनवरी 2025 को होने जा रहा है.
चार जनवरी को बुध दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद 24 जनवरी तक इसी राशि में गोचर करेंगे. बुध के धनु राशि में गोचर से चार राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. इन चार राशि वालों को करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. ज्योतिष के अनुसार जानते हैं ये चार रााशियां कौन सी हैं.
मेष राशि
नए साल पर बुध का धनु राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बड़ा लाभदायक होगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों के आर्थिक हालात और मजबूत होंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. इस दौरान नए घर और वाहन के योग भी दिख रहे हैंं. काम में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी और जीवन में सफलता प्राप्त करने के रास्ते खुलेंगे.
कन्या राशि
बुद्ध का ये गोचर कन्या राशि वाले जातकों के अच्छे दिन लाएगा. इस दौरान कन्या वालों के जीवन और काम आ रही बाधाएं दूर होंगी. अधिक सफलता के योग भी बनते नजर आ रहे हैं. आपके अच्छे कामोंं के कारण परिवार में आपकी तारीफ होगी. सोचे हुए कामों को पूरा कर पाएंगे. पैसों की बचत करेंगे. इस दौरान आपकी सुख-समृद्धि बढ़ेंगी.
मीन राशि
बुध के गोचर के बाद मीन राशि वालों की नए लोगों से मुलाकात के योग हैं. इस दौरान आपके बिगड़े काम बन जाएंगे. कारोबार को लेकर भी कोई नया प्लान बना सकते हैं. जिस काम के पूरा का आप बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं वो इस दौरान पूरा हो जाएगा.
मिथुन राशि
बुध के गोचर के बाद मिथुन राशि वाले जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. अगर आपने कोई परीक्षा दी है, तो उसमें पास हो जाएंगे. इस दौरान आपका कारोबार बढ़ेगा और परिवार में खुशियां आएंगी.
Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं? जानें जरूरी नियम
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.