
नई दिल्ली। पुष्पा 2 (Pushpa: The Rule) के जरिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने स्क्रीन पर जो मैजिक क्रिएट किया है वो शायद ही अभी किसी एक्टर के बस की बात है। भले ही उन्होंने स्क्रीन पर तीन साल बाद वापसी की लेकिन पुष्पराज और श्रीवल्ली का जादू फैंस के सर चढ़कर बोला। फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा : द राइज (Pushpa : The Rise) साल 2021 में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को फैंस ने जबरदस्त प्यार दिया। यही वजह है कि फिल्म रिलीज के बाद से ही आए दिन रोज नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म का डायलॉग कि पुष्पा ब्रांड है ब्रांड सच साबित हो रहा है। दो हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है।
हिंदी राज्य में भी फिल्म ने किया कमाल
फिल्म वीकेंड के अलावा नॉन हॉलीडे में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पुष्पा के रिलीज वाले दिन ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए अल्लू अर्जुन के फैंस सुबह से थिटर्स पहुंचने लगे थे। फिल्म को पांच भाषा हिंदी,तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया। इसका जितना क्रेज साउथ में देखा गया उतना ही हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। इसी का नतीजा है कि फिल्म हिंदी बेल्ट में सबसे जल्दी 600 करोड़ का नेट आंकड़ा पार करने में सफल रही। इस मामले में पुष्पा ने प्रभास की बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है।
बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे?
सैकनिलक के अनुसार, बाहुबली 2 द कन्क्लूजन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030 करोड़ रुपये का कुल लाइफटाइम कलेक्शन के साथ हिंदी में 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की। यहां तक कि नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी और यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये नहीं कमाए। यह उपलब्धि अब अल्लू अर्जुन की फिल्म के नाम दर्ज है।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
वीकेंड पर गर्दा उड़ाने वाली सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। पुष्पा 2 के आसपास अभी कोई फिल्म नहीं है जो इसे टक्कर दे सके। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की है। आइए जानते हैं कैसा रहा फिल्म का 14वें दिन का कलेक्शन।
पहला हफ्ता 725.8 करोड़ रुपये
9वां दिन 36.4 करोड़ रुपये
10वां दिन 63.3 करोड़ रुपये
11वां दिन 76.6 करोड़ रुपये
12वां दिन 26.95 करोड़ रुपये
13वां दिन 23.35 करोड़ रुपये
14वां दिन 15.08 करोड़ रुपये
कुल 967.48 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। वहीं फहाद फासिल को भंवर सिंह शेखावत के रोल में देखा गया। वहीं मेकर्स के बीच इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी बातचीत चल रही है जिसका नाम पुष्पा 3: द रैंपेज होगा।