‘भाई, शायद इस बार’ राखी न”!!` बांध पाऊं’, पति के टॉर्चर से परेशान महिला ने लगाया मौत को गले, छोड़ा इमोशनल लेटर; 6 महीने पहले हुई थी शादी

‘भाई, शायद इस बार’ राखी न”!!` बांध पाऊं’, पति के टॉर्चर से परेशान महिला ने लगाया मौत को गले, छोड़ा इमोशनल लेटर; 6 महीने पहले हुई थी शादी

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां 24 साल की एक नवविवाहित श्रीविद्या ने मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या से पहले महिला ने अपने भाई को लेकर जो कुछ सुसाइड नोट में लिखा, वो हर किसी को रूला रहा है।

बताया जा रहा है कि श्रीविद्या कॉलेज में लेक्चरर थी। 6 महीने पहले ही उसकी शादी रामबाबू नाम के शख्स से शादी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने पति और ससुरालवालों के टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

श्रीविद्या ने रक्षाबंधन से पहले अपने भाई के नाम इमोशनल लेटर भी लिखा। इसमें लिखा, “भाई, अपना ख्याल रखना… शायद मैं इस बार मैं तुम्हें राखी न बांध पाऊं।”

नशे में मारपीट करता था पति

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार श्रीविद्या नाम की यह महिला प्राइवेट कॉलेज में काम करती थी। छह महीने पहले ही उसकी गांव के सर्वेक्षक रामबाबू से शादी हुई थी। सुसाइड नोट में महिला ने बताया कि शादी के एक महीने बाद ही कथित तौर पर रामबाबू नियमित रूप से नशे में घर आते और उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। वे श्रीविद्या को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे थे।

सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

अपने नोट में श्रीविद्या ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें लगातार अपमानित किया जाता था। एक दूसरी महिला के सामने भी उसे ‘बेकार’ कहकर अपमानित किया गया। इतना ही नहीं सिर को बिस्तर पर पटकना और पीठ पर मुक्का मारकर उसे गंभीर शारीरिक पीड़ा पहुंचाई गई। पति की यातनाओं से परेशान होकर श्रीविद्या बुरी तरह से टूट चुकी थी और उसके पास मौत को गले लगाने के सिवाए कोई दूसरा विकल्प न बचा।

जांच में जुटी पुलिस

श्रीविद्या ने अपनी मौत के लिए पति और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया और गुजारिश की कि उन्हें किसी भी हालत में बख्शा न जाए। पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *