
विदेशी लड़की ने पहली बार खाई भारतीय मिठाईImage Credit source: Instagram/veggmomo
भारत में खाने-पीने की बहुत सारी वैराइटी हैं, जो सिर्फ देश के ही लोगों को नहीं बल्कि विदेशी लोगों को भी पसंद आती हैं. जब भी विदेशी लोग भारत घूमने-फिरने के लिए आते हैं तो यहां के स्ट्रीट फूड्स से लेकर तरह-तरह की चीजें भी ट्राई करते हैं. वैसे अब तो भारतीय फूड विदेशों में भी मिलने लगे हैं और विदेशी लोग खूब चाव से उन्हें खाते भी हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ब्रिटिश लड़की पहली बार एक भारतीय मिठाई खाती नजर आती है और उसके बाद उसने जो रिएक्शन दिया, वो दिल को छू लेने वाला है.
ये तो आप जानते ही होगे कि गुलाब जामुन दूध से बने खोये से तैयार किया जाता है और उसे चीनी की चाशनी में डुबोकर परोसा जाता है. इसका नरम और रसदार स्वाद हर किसी का दिल जीत लेता है. शादी-ब्याह से लेकर त्योहारों तक में ये मिठाई लोग खरीदते हैं और खाते हैं. ये विदेशी लड़की भी गुलाब जामुन ही खाती नजर आती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसने गुलाब जामुन खाने के बाद कहा कि ये मिठाई बहुत ही स्वीट है. साथ ही उसने गुलाब जामुन की रेटिंग भी की. लड़की ने गुलाब जामुन के टेस्ट को 10 में से 7 नंबर दिए. अब सोशल मीडिया पर उसका रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर veggmomo नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 50 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘हे भगवान, गुलाब जामुन सामने देखकर इतनी देर कैसे इंतजार किया. मुझसे तो रूका ही नहीं जाए इतनी देर तक’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘अब इसको भी कॉपी कर लेंगे ये अंग्रेज…फिर बोलेंगे ये मेरा है’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘मेरी ब्रिटिश दोस्त को भी गुलाब जामुन पसंद है’, तो एक ने लिखा है कि ‘इसे शिकंजी ट्राई कराओ’.