डेब्यू मैच में शानदार शतक, 19 साल के बल्लेबाज ने लूटी महफिल, फिर भी रह गई एक कमी “ • ˌ

डेब्यू मैच में शानदार शतक, 19 साल के बल्लेबाज ने लूटी महफिल, फिर भी रह गई एक कमी

महाराष्ट्र के ओपनर अर्शिन ने शानदार शतक जमायाImage Credit source: Screenshot/Jio Cinema

विजय हजारे ट्रॉफी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट में आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. अब एक खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने का कारनामा किया है. इस प्लेयर का नाम है अर्शिन कुलकर्णी. सिर्फ 19 साल के अर्शिन कुलकर्णी ने अपने पहले ही लिस्ट ए मैच में खेलते हुए छाप छोड़ने में सफलता हासिल की. महाराष्ट्र के इस युवा बल्लेबाज ने सीधे क्वार्टर फाइनल मैच में डेब्यू किया और शतक लगाकर अपनी टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया. हालांकि इस पारी में एक कमी ये रह गई कि वो कोई छक्का नहीं लगा पाए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

अर्शिन ने डेब्यू मैच में बनाए 107 रन

अर्शिन ने शतक लगाने का कारनामा महाराष्ट्र और पंजाब के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किया. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए अर्शिन ने धीमी शुरुआत जरूर की लेकिन फिर शतकीय पारी खेली. उन्होंने 129वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. वहीं 137 गेंदों में कुल 107 रन बनाए. इस शतकीय पारी में 19 साल के बल्लेबाज ने 78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनकी इस इनिंग के चलते महाराष्ट्र ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 275 रनों का स्कोर खड़ा किया.

14 चौके जड़े, लेकिन छक्का एक भी नहीं

कुलकर्णी IPL में दो मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट (वनडे) में उन्हें पहली बार खेलने का मौका मिला है. इस मौके का उन्होंने जमकर फायदा उठाया और क्वार्टर फाइनल जैसे अहम मैच में सेंचुरी ठोक दी. इस दौरान उनके बल्ले से 14 बाउंड्री निकली लेकिन इसमें छक्का एक भी नहीं था. उनकी इनिंग में बस इसी एक चीज की कमी रह गई. उन्होंने 14 चौके लगाए. 45वें ओवर में छठे विकेट के रूप में अर्शिन आउट हुए.

ऋतुराज गायकवाड़-अभिषेक शर्मा रहे फ्लॉप

जहां कुलकर्णी ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक लगा दिया तो वहीं टीम इंडिया के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा का बल्ला खामोश रहा. दोनों महाराष्ट्र और पंजाब के बीच क्वार्टर फाइन मैच में अपनी-अपनी टीम के लिए कोई खास कमाल
नहीं दिखा सके. महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज महज पांच गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया. अभिषेक 16 गेंदों में 19 रन बनाकर सस्ते में पैवेलियन लौट गए.