भारतीय क्रिकेट अभी तक रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से उबर भी नहीं पाया है. क्रिकेट फैंस इन दिग्गजों के संन्यास के ऐलान को पचाने की कोशिश कर रहे हैं.
अब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक विस्फोटक बयान से उनकी धड़कनें बढ़ा दी हैं. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के रवाना होने से ठीक पहले बुमराह ने ऐसी बात कही है जिससे उनके संन्यास लेने के संकेत मिलने लगे हैं. बुमराह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके लिए करियर से ज्यादा जरूरी परिवार है.
20 जून से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बुमराह टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत रहेंगे. बुमराह कैसा प्रदर्शन करते हैं, उस पर ही निर्भर करेगा कि टीम इंडिया इस सीरीज में जीतती, हारती है या ड्रॉ करवाने में सफल होती है. मगर बुमराह की फिटनेस का भी इस मामले में एक बड़ा रोल होता है, जिसके कारण उनके सीरीज के सभी मैच खेल पाना संभव नहीं है. इसको लेकर पहले से ही फैंस में टेंशन है लेकिन अब बुमराह ने ताजे बयान से इस टेंशन को बढ़ा दिया है.
करियर से ज्यादा परिवार जरूरी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बुमराह ने वर्कलोड, परिवार जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि करियर से ज्यादा अहम परिवार है. ‘बियॉन्ड 23’ पॉडकास्ट में बुमराह ने कहा, “मेरे लिए करियर से ज्यादा मेरा परिवार अहम है क्योंकि वो हमेशा के लिए है. दो चीजें हैं जिन्हें मैं बहुत गंभीरता से लेता हूं- एक है मेरा परिवार और दूसरा मेरा खेल. मगर परिवार पहले आता है.”
क्या संन्यास लेने वाले हैं बुमराह?
अगर बुमराह का ये बयान फैंस को डराने के लिए काफी नहीं है तो इसके साथ ही उन्होंने जो कहा, उससे तो साफ है कि वो वक्त ज्यादा दूर नहीं, जब वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बुमराह ने इंटरव्यू में आगे संकेत किया कि लगातार तीनों फॉर्मेट खेल पाना मुश्किल है. बुमराह ने कहा, “जाहिर तौर पर किसी के लिए भी लंबे समय तक सब कुछ खेलते रहना मुश्किल है. मैं काफी वक्त से ऐसा कर रहा हूं लेकिन एक वक्त के बाद आपको अपने शरीर को भी देखना होता है कि ये कहां जा रहा है, कौन से अहम टूर्नामेंट हैं.”
बुमराह के इस बयान से ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि स्टार तेज गेंदबाज आने वाले वक्त में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मगर वो किस फॉर्मेट को पहले छोड़ेंगे, सवाल बस ये है. हालांकि बुमराह की नजरें फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने और फिर अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बरकरार रखने पर होंगी. अगर उसके बाद वो किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेते हैं तो हैरानी नहीं होगी.