
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 169% की भारी बढ़त के साथ ₹6,442.53 करोड़ तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹2,397.23 करोड़ था. हालांकि, पिछली जून तिमाही (Q1FY26) के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 5.2% की मामूली गिरावट देखी गई है, जब BPCL ने ₹6,123.93 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था.
रेवेन्यू और परफॉर्मेंस में बढ़त
कंपनी की कुल आय (Revenue from Operations) सालाना आधार पर 3.1% बढ़कर ₹1,21,570.90 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,17,917.43 करोड़ थी. हालांकि, जून 2025 तिमाही के ₹1,29,577.89 करोड़ के मुकाबले इसमें 6.17% की कमी आई. ऑपरेटिंग स्तर पर BPCL का प्रदर्शन स्थिर रहा. कंपनी का EBITDA (कमाई ब्याज, टैक्स और डेप्रिसिएशन से पहले) बढ़कर ₹9,778 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही के ₹9,664 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है. वहीं, EBITDA मार्जिन 8.6% से सुधरकर 9.3% तक पहुंच गया, जो ऑपरेटिंग एफिशिएंसी में सुधार का संकेत है.
शेयरधारकों के लिए तोहफा
BPCL ने इस तिमाही में अपने निवेशकों को एक और तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹7.5 का इंटरिम डिविडेंड (यानी 75%) घोषित किया है. यह डिविडेंड कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2025 (शुक्रवार) तय की गई है. यानी जिन शेयरधारकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. BPCL ने कहा कि यह राशि 29 नवंबर 2025 तक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निवेशकों के खातों में जमा कर दी जाएगी.
शेयर बाजार में मामूली गिरावट
बेहतरीन नतीजों के बावजूद शुक्रवार को BPCL का शेयर 0.24% गिरकर ₹356.80 प्रति शेयर पर बंद हुआ. हालांकि, निवेशकों का विश्वास कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और डिविडेंड घोषणा से बरकरार है.




