
ऐसे किया गरबा डांस Image Credit source: Social Media
नवरात्रि के दौरान हर साल नए फैशन ट्रेंड्स और डांस स्टाइल्स देखने को मिलते हैं. कभी कपड़ों में कोई नई झलक दिखती है, तो कभी डांस में कोई नया ट्विस्ट. लेकिन इस बार क्रिकेट का तड़का लोगों को सबसे ज्यादा लुभा रहा है, लेकिन इस बार एक वीडियो ने पूरे जश्न को सोशल मीडिया पर और भी चर्चित बना दिया. यह वीडियो न केवल वायरल हुआ, बल्कि इसमें दिखा डांस मूव हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.
दरअसल, मुंबई के एक गरबा आयोजन में कुछ युवाओं ने पारंपरिक नृत्य के बीच अचानक भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का मशहूर जेट-क्रैश स्टेप कर दिखाया. यह स्टेप पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था और जब इसे गरबा के बीच अपनाया गया, तो वहां मौजूद लोगों ने तालियों और हंसी-खुशी से इस पल का भरपूर आनंद लिया.
कैमरे में कैद हुआ स्टेप
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोल घेरे में जब पारंपरिक डांडिया चल रहा था, तभी कुछ युवा अचानक अपने कदमों को बदलकर जेट-क्रैश स्टेप करने लगे. उनकी यह हरकत वहां मौजूद दर्शकों को इतनी पसंद आई कि सब झूम उठे. किसी ने इस खास पल को तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया. बस फिर क्या था, वीडियो तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते लाखों व्यूज़ और लाइक्स बटोर लिए.
अर्शदीप सिंह का यह डांस मूव पहली बार तब चर्चा में आया था जब उन्होंने हाल ही में एक क्रिकेट मैच के बाद जश्न मनाते हुए यह स्टेप किया था. उनका अंदाज इतना अलग और मजेदार था कि सोशल मीडिया पर यह तुरंत ट्रेंड करने लगा. कई फैन्स ने इसे अपने-अपने अंदाज में कॉपी कर रील्स और वीडियो बनाने शुरू कर दिए. और अब वही डांस स्टेप जब गरबा जैसे पारंपरिक नृत्य में शामिल हुआ, तो लोगों को यह नया मेल बेहद दिलचस्प और मनोरंजक लगा.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर (@raj_lifts09) ने शेयर किया है. अपलोड होने के कुछ ही दिनों में इसे 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन भी मजेदार प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि क्रिकेट और कल्चर का इतना शानदार मेल कभी नहीं देखा. तो वहीं दूसरे ने मजाक में लिखा कि अब गरबा भी T20 से तेज हो गया. कई लोगों ने इसे इस साल का सबसे हिट डांस मूव घोषित कर दिया.