Boyfriend ने कर दी एक गलती, लड़की ने 3 दिन तक बिना खाना-पानी कमरे में लॉक कर दियापुलिस ने बचाई जान “ ˛

Boyfriend ने कर दी एक गलती, लड़की ने 3 दिन तक बिना खाना-पानी कमरे में लॉक कर दियापुलिस ने बचाई जान “ ˛
Boyfriend made a mistake, girl locked in room without food and water for 3 days..Police saved her life

Girl Locks Boyfriend: वैसे तो कपल और रिलेशनशिप के मामले दुनिया भर से खूब सामने आते रहते हैं. लेकिन कई बार जब दोनों के बीच झगड़े भी हो जाते हैं, तो यह मामला लंबा खींच जाता है. इसी कड़ी में अर्जेंटीना से एक कपल का एक बेहद चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जब लड़की अपने बॉयफ्रेंड से नाराज हो गई और उसने अपने घर बुलाया. इसके बाद उसने जो किया वह दुनियाभर में वायरल हो गया.

दरअसल, यह घटना अर्जेंटीना के शहर की है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में शामिल एक लड़का काफी समय से एक लड़की के साथ रिलेशन में था. इसी बीच उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे एक अन्य लड़की से बात करते हुए देख लिया. लड़के की यही गलती भारी पड़ गई. दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद पहले तो लड़की ने उसके मोबाइल से सारे सोशल मीडिया ऐप्स अनइंस्टाल कर दिए बल्कि इसके बाद उसे घर के अंदर ले गई.

लड़की ने तत्काल उसे घर के कमरे में बंद करके ताला मार दिया. वह 3 दिन तक उसके घर में फंसा रहा. लड़के ने अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह लड़की का फोन चुराया और अपने दोस्‍त को मैसेज भेजकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लड़की के घर पुलिस पहुंच गई और युवक को बचाया गया. फिलहाल लड़की पर प्रताड़ित करने का मुकदमा चलाया जा रहा है.

लड़के ने बताया कि पहले भी उसकी गर्लफ्रेंड उससे बहुत लड़ती थी और इतना शक करती थी कि वह जब भी दोस्‍तों के साथ बाहर जाता था तब भी वह झगड़ा करती थे. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को 6 महीने से डेट कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. दोनों के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, पुलिस अभी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं निकली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *